Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Salman Khan के पिता को फिर मिली धमकी, स्कूटी सवार महिला बोली- सही से रहो, वरना...

Burqa-Clad Woman Threatens Salman Khan Father Salim Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर मुंबई में हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के महीनों बाद अब उनके पिता राइटर सलीम खान को एक महिला ने धमकी दी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बांद्रा पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है।

Salman Khan के पिता को फिर मिली धमकी, स्कूटी सवार महिला बोली- सही से रहो, वरना...

Burqa-Clad Woman Threatens Salman Khan Father Salim Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला ने धमकाया। पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने उन्हें बुधवार सुबह तब धमकाया जब सलीम खान कार्टर रोड मॉर्निंग वॉक पर गए थे। सुबह करीब 8:45 बजे जब वह एक बेंच पर बैठे थे, तभी स्कूटी सवार दो अज्ञात लोग उनके सामने आकर रुके। इसमें से बुर्का पहने हुए एक महिला बाइक पर बैठे-बैठे बोली- सही से रहो वरना लॉरेंस को भेज दूं क्या?   इससे पहले कि सलीम खान और उनके साथी कुछ कर पाते, उन्होंने यू-टर्न ले लिया और तेजी से आगे निकल गईं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सलीम खान स्कूटी काफी तेजी से निकल गई जिसकी वजह से वे नंबर प्लेट का केवल एक हिस्सा ही नोट कर पाए थे । दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में धारा 353 (2) (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान), 292 (उपद्रव जिसके लिए अन्यथा प्रावधान नहीं किया गया है) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5) (सामान्य स्पष्टीकरण) के तहत शिकायत दर्ज की गई है। महिला और स्कूटी चला रहे व्यक्ति की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

सलीम को पहले भी मिल चुके हैं धमकी भरे खत
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सलीम खान को ऐसे धमकी मिली है। इससे पहले जून 2022 में, एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बांद्रा बैंडस्टैंड पर धमकी भरा खत दिया था। पत्र में लिखा था कि उन्हें और उनके बेटे सलमान को जल्द ही मार दिया जाएगा। यह घटना भी सुबह के दौरान की थी, जब सलीम मॉर्निंग वॉक करने लिए निकले हुए थे। 

सलमान के घर पर हुई थी कई राउंड फायरिंग
इस साल अप्रैल में, दो बाइक सवार लोगों ने 14 अप्रैल को सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पांच राउंड फायरिंग हुई थी और बाद में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और पुलिस जांच में पता चला कि गैंगस्टर और उसके साथी कई महीनों से दबंग अभिनेता की हत्या की योजना बना रहे थे। इस घटना  के दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने आरोपियों को गुजरात से अरेस्ट किया था। मामले में पुलिस ने अब तक लॉरेंस समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से अब तक 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है। 1 मई को 6 आरोपियों में से एक अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। लॉरेंस पहले से ही अन्य मामलों में जेल में बंद है।

बाद में पुलिस को दिए गए अपने बयान में सलमान ने कहा था कि वह अपने परिवार पर लगातार हो रहे हमलों से तंग आ चुके हैं।