Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पुरानी सोच के हैं Dharmendra, बेटी Esha Deol ने किया खुलासा, हेमा मालिनी की मां को लेकर कही ये बात

Esha Deol News: बॉलीवुड की दिग्गज कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल इन दिनों चर्चा में हैं। फिल्मों से दूर रहने वाली ईशा ने अपनी परवरिश को लेकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि वह बेहद सख्त दायरे में रहकर अपना बचपन देखा है।

पुरानी सोच के हैं Dharmendra, बेटी Esha Deol ने किया खुलासा, हेमा मालिनी की मां को लेकर कही ये बात

Esha Deol News: ईशा देओल विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम' में कमबैक करने वाली हैं। वह फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म डॉ अजय मुर्डिया की लाइफ से इंस्पायर्ड बताई जा रही है। इन्हीं सब के बीच ईशा ने अपना एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने फिल्मों में अपनी एंट्री से लेकर अपनी परवरिश को लेकर काफी बातें की। उन्होंने खुलासा किया उनके पिता धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्मों में आए। धर्मेंद्र के इस फैसला का उनकी नानी भी समर्थ किया था। 
 
'हाउटरफ्लाई' से बात करते हुए, ईशा ने कहा कि वह पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी के नक्शेकदम पर चलना चाहती थीं । हालांकि, धर्मेंद्र ऐसा नहीं चाहते थे। बातचीत में ईशा ने स्वीकार किया कि पिता को मनाने के लिए उन्होंने काफी वक्त लगा दिया। उन्होंने कहा, वे नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों  में काम  करूं।  वह थोड़े रूढ़िवादी हैं, और सही भी हैं... वह एक पंजाबी पिता हैं , और वह चाहते थे कि हम 18 साल की उम्र में शादी कर लें, घर बसा लें। यह उनकी कंडीशनिंग है, वह ऐसी जगह से आते हैं जहां उनके घर की सभी महिलाओं को इसी तरह से पाला गया था। लेकिन मेरी परवरिश बहुत अलग थी।

ईशा कहा कहना है कि वह अपनी मां हेमा मालिनी के फिल्मी करियर से काफी प्रभावित थीं। वह हमेशा से अपना नाम बनाने की ख्वाहिश रखती थीं, लेकिन अपने पिता धर्मेंद्र को मनाने में उन्हें कुछ समय लगा। हालांकि यह एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया थी, उन्होंने कहा कि स्थिति बदल गई। यह आसान नहीं था, लेकिन आज एक अलग कहानी है।

 'धूम' अभिनेत्री ने अपनी नानी के सख्त अनुशासन का वर्णन किया और कहा कि उन्हें स्पेगेटी और छोटी स्कर्ट पहनने और बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। देर रात बाहर रहना है या पार्टी करने पर रोक थी। उन्होंने कहा मेरी नानी बहुत सख्त थीं। उस दौर में वह बाहर जाने के लिए अपने लोगों से झूठ बोलती थीं।