Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मतगणना की तैयारियां पूरी, डूंगरपुर में 20 राउंड में होगी मतगणना, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में खुलेगा जनता का फैसला

डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 23 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतगणना 20 राउंड में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी। ईवीएम और पोस्टल बैलट के लिए विशेष टेबल लगाए गए हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंध और रेंडमाइजेशन प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है।

मतगणना की तैयारियां पूरी, डूंगरपुर में 20 राउंड में होगी मतगणना, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में खुलेगा जनता का फैसला

डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस चुनाव में जनता के फैसले का इंतजार प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को बेसब्री से है। मतगणना का आयोजन श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के कक्ष 56 और 57 में किया जाएगा। मतगणना 20 राउंड में पूरी होगी, जिसमें ईवीएम के लिए 13 टेबल और पोस्टल बैलट (ETPBS) के लिए 1 अतिरिक्त टेबल लगाई जाएगी। प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

ये भी पढे़ं- श्मशान घाट पर जिंदा हुआ व्यक्ति, डॉक्टरों की लापरवाही ने हिलाया प्रशासन, 3 डॉक्टर निलंबित, जांच जारी

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पहला सुरक्षा घेरा मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में बनाया गया है। इस परिधि को पैदल यात्री क्षेत्र के रूप में सीमांकित किया गया है, जहां किसी वाहन को अनुमति नहीं होगी। केवल वैध प्राधिकार पत्र या फोटो आईडी रखने वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा।

दूसरा सुरक्षा घेरा एसबीपी कॉलेज के सागवाड़ा रोड वाले मुख्यद्वार पर होगा। यहां मतगणना अधिकारियों और कर्मियों की जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा।

तीसरा और सबसे अंदरूनी सुरक्षा घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) द्वारा संचालित होगा।

मतगणना स्थल पर सख्ती

मोबाइल, लैपटॉप, या कोई भी रिकॉर्डिंग डिवाइस ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

मीडिया को विशेष पास के साथ प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन केवल हाथ में पकड़े जाने वाले कैमरों की अनुमति होगी।

मतगणना हॉल में सिर्फ आधिकारिक वीडियो कैमरे से रिकॉर्डिंग होगी।

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी

मतगणना दलों और माइक्रो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन से की गई। यह प्रक्रिया जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र डूंगरपुर में सामान्य प्रेक्षक के विवेकानंद और जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुई।