'बैक टू बैक' होंगे दिलजीत दोसांझ, करण औजला या कोल्डप्ले के कान्सर्ट, जानिए किसका टिकट है सबसे महंगा और सस्ता
दिलजीत दोसांझ का इन दिनों दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं। दिलजीत का इंडिया टूर 26 अक्टूबर से दिल्ली से शुरू होने वाला है, जो कि 12 शहरों में होगा। इसी के साथ ही दिलजीत अपने कॉन्सर्ट की टिकट के दामों को भी लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत के टूर की अनाउंसमेंट के बीच ही करण औजला ने अपने इंडिया टूर इट वॉज ऑल अ ड्रीम का ऐलान कर दिया था।
इन दिनों कोल्डप्ले ग्रुप के म्यूजिक कॉसर्ट को लेकर माहौल सेट है। वैसे कॉन्सर्ट की बात निकली है, तो हम ये भी नहीं भूल सकते हैं कि पिछले काफी समय से दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर भी काफी चर्चा है। म्यूजिक लवर्स के बीच इस सारी चर्चा की वजह है कॉन्सर्ट टिकट की कीमत, तो चलिए आज हम आपको दिलजीत दोसांझ, करण औजला या कोल्डप्ले इनके कॉन्सर्ट के टिकट्स और प्राइज के अंतर के बारे में बताते हैं...
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से शुरु हुई प्राइज की बहस
दिलजीत दोसांझ का इन दिनों दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं। दिलजीत का इंडिया टूर 26 अक्टूबर से दिल्ली से शुरू होने वाला है, जो कि 12 शहरों में होगा। इसी के साथ ही दिलजीत अपने कॉन्सर्ट की टिकट के दामों को भी लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत के टूर की अनाउंसमेंट के बीच ही करण औजला ने अपने इंडिया टूर इट वॉज ऑल अ ड्रीम का ऐलान कर दिया था। तो अब दो पंजाबी सिंगर के साथ कोल्डप्ले का भी नाम भी चर्चा में शामिल हो गया है। कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट अगले साल 18,19 और 21 जनवरी को होने वाला है।
ये भी पढ़ें Oscars 2025 में हुई 'Laapataa Ladies' की एंट्री, सातवें आसमान पर हैं आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव
करण औजला का इट वाज ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर
करण औजला का इट वाज ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर 2024 दिसंबर में होगा। जिसमें वो चंडीगढ़, बेंगलुरु, नई दिल्ली, मुंबई, जयपुर और कोलकाता जाएंगे। इन सभी शहरों में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकटें बिक चुकी हैं। ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर का पहला कॉन्सर्ट 7 दिसंबर को चंडीगढ़ से शुरू होगा और इसका आखिरी कॉन्सर्ट 29 दिसंबर को जयपुर में होगा। इट वाज ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर की टिकट की बुकिंग 23 जुलाई को शुरू हुई थी, महंगी टिकट होने के बावजूद कॉन्सर्ट की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। टिकट प्राइस की बात करें तो यह 1,999 रुपये से 50,000 तक की हैं।
दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर
दिलजीत दोसांझ विदेशों में धूम मचाने के बाद अब भारत में अपने म्यूजिक से धमाका करेंगे। दिलजीत का दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 26 अक्टूबर से दिल्ली में शुरू होगा। पहले दिल्ली में ये कॉन्सर्ट केवल एक दिन होने वाला था, लेकिन लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसे दो दिन का कर दिया गया है। दिल-लुमिनाटी हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जयपुर, मुंबई में होगा। टिकट की बात करें तो इसकी टिकट 1,499 रुपए से लेकर 19,999 रुपए तक की है।
कोल्डप्ले का म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स
कोल्डप्ले भारत में पहले भी परफॉर्म कर चुका है। लेकिन अब पॉपुलर ग्रुप 9 साल के बाद इंडिया में परफॉर्म करने जा रहा है। हम जानते हैं कि कोल्डप्ले फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड है, जिसने अभी तक 300 से ज्यादा अवॉर्ड जीते हैं। बैंड के एल्बम की बात की जाए, तो अभी तक दुनियाभर में इसके लगभग 100 मिलियन से ज्यादा एल्बम बिक चुके हैं। कोल्डप्ले साल 2025 में म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स के नाम से 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने वाला है। टिकट की बात की जाए तो कोल्डप्ले ने जब साल 2016 में इंडिया में परफॉर्म किया, तो उस वक्त कॉन्सर्ट के स्पेशल टिकट्स 15,000 रुपए से शुरू थे. इस बार उनके कॉन्सर्ट की टिकट 2500 रुपये से 35000 रुपए के हैं। रिसेल साइट पर कोल्डप्ले की 12,500 रुपए की टिकट 3.36 लाख से ज्यादा और 6,540 रुपए की टिकट 50,000 रुपए में बेचा जा रहा था।