Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Esha Deol संग शख्स ने की थी गंदी हरकत, आग बबूला हुई एक्ट्रेस ने सबके सामने जड़ा था थप्पड़

Esha Deol News: सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ईशा देओल फिल्मों में कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं। उनकी फिल्म बेहद जल्द रिलीज होने वाली है। इन्हीं सब के बीच ईशा ने अपनी करियर से संबंधित एक ऐसी घटना के बारे में खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान  रह गया है।

Esha Deol संग शख्स ने की थी गंदी हरकत, आग बबूला हुई एक्ट्रेस ने सबके सामने जड़ा था थप्पड़

Esha Deol News:  ईशा देओल ने अपने साथ हुए 19 साल पहले की एक घटना के बारे में खुलासा कर चौंका दिया है। उन्होंने बताया कि एक फिल्म प्रीमियर के दौरान उनके साथ एक शख्स ने उन्हें बेहद गंदे तरीके से छुने की कोशिश की थी। हालांकि, ईशा ने बिना डरे उसे ऐसा सबक सिखाया कि वह फिर कभी किसी और ऐसा करने के बारे में दस बार सोचेगा। 

'द मेल फेमिनिस्ट' के एक एपिसोड में ईशा देओल ने अपनी पसर्नल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुल कर बातें की। इस दौरान उन्होंने साल 2005 में हुए एक घटना के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा-साल 2005 में  जब वह पुणे में ‘दस’ फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुई थी। उस दौरान वह ईव-टीजिंग का शिकार हुई थीं। एक शख्स को उन्होंने तुरंत सबक सिखाया था। 

शख्स ने की थी बदतमीजी
ईशा देओल ने बताया कि जब वह बाउंसर्स की सिक्योरिटी के बीच वेन्यू में एंटर करने ही वाली थी। तभी भीड़ में से एक आदमी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। वह पहले चौंक गई लेकिन बिना देरी किये उन्होंने अपना रिएक्शन दिया और  उस आदमी का हाथ पकड़ा और उसे भीड़ से बाहर खींचा और फिर थप्पड़ मारा। जबकि उस समय उनके साथ संजय दत्त, जायेद खान और अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। उस समय उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। वह कुछ समझ पाती इससे पहले उनका रिएक्शन सामने आ गया। 

View this post on Instagram

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

महिलाओं को करना चाहिए विरोध
ईशा कहना है कि किसी भी महिला को ऐसी घटनाओं को कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए।  उनका ये भी कहना है कि वह शॉर्ट टेम्पर्ड स्वभाव वाली नहीं हैं लेकिन अगर कोई हद पार करता है तो वह उसे सबक सिखाती हैं। जब ऐसी परिस्थियां महिलाओं के सामने आए तो उन्हें इस बारे में बोलना चाहिए और हिम्मत दिखाना चाहिए। पुरुष शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं, इसका मतलब यह नहीं है वो कुछ भी कर सकते हैं।