Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

'कंधार हाईजैक' में आतंकियों के 'शिव- भोला नाम विवाद' मामला पहुंचा HC, सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग, जानिए पूरी डिटेल्स!

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'IC 814: द कंधार हाईजैक' सीरीज पर बैन की मांग के साथ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। साथ ही याचिका में इस सीरीज के सर्टिफिकेट को रद्द करने और तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाई गई है।

'कंधार हाईजैक' में आतंकियों के 'शिव- भोला नाम विवाद' मामला पहुंचा HC, सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग, जानिए पूरी डिटेल्स!

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नेटफ्लिक्स सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस सीरीज पर विवाद गहरा होता दिख रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड करने लगा, तो लोगों ने मामला जानने के बाद इसका विरोध करना शुरु कर दिया। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को लोग टैग करके काफी भला-बुरा सुना रहे हैं। तो इसी बीच अब मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है।

हिंदु नामों पर आपत्ति का मामला पहुंचा कोर्ट

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नेटफ्लिक्स सीरीज 'IC 814: द कंधार' में आतंकियों के नाम 'भोला' और 'शंकर' दिखाए जाने को लेकर विवाद छिड़ गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग शुरू कर दी और'बॉयकॉट' के हैशटैग ट्रेंड करने लगे। अब जानकारी मिली है कि ये मामला कानूनी हो गया है और शो पर बैन लगाने की मांग के साथ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला कंधार हाईजैक करने वाले आतंकी मुस्लिम, तो वेब सीरीज में दिखाए नाम शंकर-भोला क्यों? होने लगा #BoycottBollywood ट्रेंड!

सर्टिफिकेट रद्द करने की उठी मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'IC 814: द कंधार हाईजैक' सीरीज पर बैन की मांग के साथ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। साथ ही याचिका में इस सीरीज के सर्टिफिकेट को रद्द करने और तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाई गई है।

क्या है मामला?

दायर की गई याचिका के मुताबिक, सीरीज में साल 1999 में एयर इंडिया की फ्लाइट IC 814 को कंधार से दिल्ली के रास्ते में हाईजैक करने की घटना को दर्शाया गया है, जहां पर आतंकवादियों की वास्तविक पहचान को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। हाईजैकर पूरी घटना के दौरान अपने रियल नामों से नहीं, बल्कि कोड नेम से बात कर रहे थे। ये कोड नेम बर्गर, चीफ, शंकर और भोला बताए गए हैं। 

ये भी पढ़ें आखिर क्यों टूटा 'माफिया मुंडीर'? जानिए पूरी कहानी और कंट्रोवर्सी, बादशाह और हनी सिंह ने क्या लगाए एक-दूसरे पर आरोप!

क्या लग रहा है आरोप?

सीरीज को लेकर अब आरोप ये लग रहा है कि सोशल मीडिया पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश है। इसे लेकर शो और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का तो विरोध हो ही रहा है, लोग नेटफ्लिक्स-बॉलीवुड के बॉयकॉट वाले हैशटैग के साथ पोस्ट भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली में समन किया है और मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को मंगलवार को समन किया है और उनसे 'IC 814' के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।