Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

शाहरुख खान को रिजेक्ट कर चुकी हैं कंगना रनौत, सलमान खान को लेकर किया खुलासा, बोलीं- 'वे दोस्त हैं मेरे लेकिन...'

साल 2006 में आई फिल्म 'गैंगस्टर' से कंगना रनौत फिल्मों में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद कंगना ने एक के एक फिल्में दी, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया। हालांकि, कंगना फिल्मों में सिर्फ काम करने के मकसद से बिल्कुल नहीं आई थीं। उनका मकसद कुछ और ही था, जिसे पाने के लिए उन्होंने बॉलीवुड से बगावत भी कीं क्योंकि वो इंडस्ट्री में अलग तरीके से काम करना चाहती थीं और अभिनेत्रियों के लिए अपनी पहचान बनाना चाहती थीं न कि सिर्फ सुंदर दिखना या किसी बड़े हीरो के साथ छोटा-मोटा रोल करना। 

शाहरुख खान को रिजेक्ट कर चुकी हैं कंगना रनौत, सलमान खान को लेकर किया खुलासा, बोलीं- 'वे दोस्त हैं मेरे लेकिन...'

कंगना रनौत बेहद जल्द फिल्म 'इमरजेंसी'  में दिखने वाली है। वह इस फिल्म इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। खास बात ये है कि वह इस फिल्म में  एक्टिंग करने के साथ ही साथ इसका निर्देशन भी किया है। वह अपनी आने वाली इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। वहीं प्रमोशन के दौरान वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सारी बातें कर रही हैं। इन्हीं सब के बीच कंगना ने एक शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया  है कि उन्होंने अपने करियर में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं। इस लिस्ट में किंग खान यानी शाहरुख खान का भी नाम है।

कंगना रनौत ने ये सारी बातें 'आप की अदालत ' में बातचीत के दौरान कहा। आपको बता दें कि हाल ही में  कंगना रजत शर्मा के शो में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने रजत शर्मा के दिलचस्प सवालों का बेबाक अंदाज में जवाब दिया। इसी दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' में एक रोल ऑफर किया था। वहीं शाहरुख ने 'जीरो' में एक रोल ऑफर किया था। इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी 'सिंह इज ब्लिंग' में एक रोल ऑफर किया था। हालांकि उन्होंने उनमें से किसी भी फिल्म को नहीं कीं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो बतौर फीमेल एक्ट्रेस के रूप में खुद को स्थापित करना चाहती थीं। 

कंगना रनौत ने कहा, 'मैंने इंडस्ट्री में अपना वजूद खुद बनाया है। कोई भी एक बूढ़ी महिला पर फिल्म नहीं बनाना चाहता, जो तीन बार हमारी प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी) रही हैं। '

 कंगना ने आगे कबूल किया कि 'क्वीन' के हिट होने तक उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिल रहा था।  उन्होंने कहा, '2006 में जब मैं भूमिकाओं के लिए संघर्ष कर रही थी, तब किसी ने मुझे कुछ भी ऑफर नहीं किया। यहां तक ​​कि सेंट्रल भूमिकाएं भी नहीं। जब 2014 में मेरी फिल्म क्वीन सफल हुई, तब मुझे ऑफर मिलने लगे। मुझे लगा कि मुझे एक अलग अवसर मिला है। वैजयंतीमाला की तरह, श्रीदेवी भी अपनी मर्जी से फिल्में करती थीं। क्या आमिर खान मुझे बेस्ट परफॉर्म करने देंगे? सलमान एक बड़े स्टार हैं। वे इंडस्ट्री के दिग्गज हैं। सलमान मेरे अजीज दोस्त हैं, आमिर बहुत अच्छे हैं।' लेकिन मैंने खुद को चुना।

आपको बता दें कि 'इमरजेंसी' फिल्म एक बायोपिक फिल्म है। इस फिल्म देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कहानी बताई जाएगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े , महिमा चौधरी भी खास भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी महीने 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है।