Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

'मैं निर्दोष हूं' सुपरस्टार जयसूर्या ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को बताया झूठा, बोले- जल्द करूंगा कानूनी कार्रवाई

Jayasurya sexual harassment allegations: मलयालम सुपरस्टार जयसूर्या पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह इस मामले को कानूनी तरीके से सुलझाएंगे। जानिए पूरी खबर यहां।

'मैं निर्दोष हूं' सुपरस्टार जयसूर्या ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को बताया झूठा, बोले- जल्द करूंगा कानूनी कार्रवाई

मलायम सुपरस्टार जयसूर्या इन दिनों मुश्किलों में हैं। उनपर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। मामले को बढ़ता देख अब एक्टर ने सफाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले को कानूनी तौर पर देखेंगे। बता दें, इस वक्त अभिनेत अमेरिका में है, उन्होंने फैंस से जल्द भारत लौटने की बात कही है। गौरतलब है, एक एक्ट्रेस ने मूवी शूटिंग के दौरान जयसूर्या पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। हालांकि, जयसूर्या ने खुद को निर्दोष बताया है। 

ये भी पढ़ें- 'सनम तेरी कसम' का बनेगा सीक्वल लेकिन बिना हर्षवर्धन राणे, मावरा होकेन के ?

इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी सफाई 

सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत के बाद जयसूर्या ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। जिसमें वह खुद को निर्दोष बता रहे हैं। 'लिखा कि-मैं एक महीने से अमेरिका में है। इस दौरान मुझपर यौन उत्पीड़न जैसे झूठे आरोप लगाए हैं। इस आरोपों से उन्हें क्षति पहुंची है, उनका इन बातों से परिवार टूट गया है। आगे कहा कि अब इस मामले को मेरी टीम कानूनी तरह के दिखेगी। कोई भी व्यक्ति आसानी से झूठे दावा कर सकता है, मैं यही कहना चाहता हूं, उत्पीड़न के झूठे दावे करना से ज्यादा दर्दनाक उसका सामना करना है।  झूठ चाहे जितनी भी कोशिश कर लेकिन सच से नहीं जीत पाता। मैं न्याय-व्यवस्था पर विश्वास रखता हूं। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरी जन्मदिन को दर्दनाक बनाने की कोशिश की। जल्द ही अपना काम पूरा कर भारत लौटूंगा।' 

आखिर क्या है पूर मामला ?

बता दें, मलयालम फिल्म इंड्ट्री पर हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई है। जहां महिला कलाकारों के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कई अभिनेत्रियों ने खुद के साथ यौन शोषण पर खुलकर बात की। इसी बीच एक्टर जयसूर्या पर एक एक्ट्रेस ने 2012-13 के दौरान फिल्म शूटिंग लोकेशन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके बाद केरल पुलिस ने जयसूर्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।