Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Mirzapur The Film: ‘मिर्जापुर’ पर बनने जा रही है फिल्म, कब होगी रिलीज? वीडियो देख फैंस हुए एक्साइटेड

मिर्जापुर के फैंस को अब अपने फेवरेट किरदार सिनेमाघरों की बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे। फिल्म में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) से लेकर कंपाउंडर (अभिषेक बनर्जी) तक अपने उसी जाने-पहचाने अंदाज में दिखने वाले हैं। फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी।

Mirzapur The Film: ‘मिर्जापुर’ पर बनने जा रही है फिल्म, कब होगी रिलीज? वीडियो देख फैंस हुए एक्साइटेड

'मिर्जापुर' के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। वेब सीरीज के तौर पर एक तरफा राज करने के बाद मिर्जापुर पर फिल्म रिलीज की तैयारी हो रही है। दीवाली से पहले फैंस को ये तोहफा मेकर्स ने बकायदा एक वीडिया जारी कर दिया है।

मिर्जापुर पर फिल्म होगी थियेटर्स में रिलीज

मिर्जापुर के फैंस को अब अपने फेवरेट किरदार सिनेमाघरों की बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे। ओटीटी का पॉप्युलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) से लेकर कंपाउंडर (अभिषेक बनर्जी) तक अपने उसी जाने-पहचाने अंदाज में दिखने वाले हैं। 'मिर्ज़ापुर: द फिल्म' का अनाउंसमेंट वीडियो आ गया है और इस पहली झलक ने ही सोशल मीडिया पर भौकाल मचा दिया है। फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें Allu Arjun ने वो किया जो शाहरुख, सलमान और प्रभास भी नहीं कर सके!

वीडियो जारी कर दी जानकारी

मेकर्स की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें फिल्म रिलीज की बात निकलकर सामने आई है। वीडियो के शुरुआत पंकज त्रिपाठी के दमदार डायलॉग से होता है। इस वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं, 'गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं...सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है।'

ये भी पढ़ें OTT Release: दीवाली वीकेंड पर ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार हैं ये स्टार्स, जानिए फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट

गूड्डू और मुन्ना भइया का होगा आमना-सामना

इसके बाद वीडियो में गुड्डू भैया क एंट्री होती है। वो कहते दिख रहे हैं, 'सही बोले कालीन भैया, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। अब जो है न, सारा खेल बदल दिए हैं। क्या ही कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।' फिर यहां दिखते हैं 'मिर्जापुर' के सबसे चहेते किरदार मुन्ना भैया। वो कहते हैं, 'हिंदी फिलम के हीरो हैं बे हम और हिंदी फिलम तो थिएटर में ही देखी जाती है न। बोले थे न, हम अमर हैं और अब मिर्जापुर की गद्दी पे यहीं से बैठकर राज होगा। धार तो तेज है न बे कम्पाउंडर?' इसपर वो कहते हैं- फर्स्ट शो से लास्ट शो तक मुन्ना भैया। पंकज त्रिपाठी कहते हैं- अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा