चिरंजीवी ने रोका बेटे की कमबैक फिल्म का रास्ता! Game Changer ने रिलीज से पहले की 105 Cr. की कमाई, फिर भी टली रिलीज डेट
Game Changer: ‘गेम चेंजर’ को लेकर आए अपडेट के मुताबिक, ये फिल्म अब अगले साल मकर संक्रांति के आस-पास रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया गया।
Game Changer: सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ के बाद साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी फिल्म गेम चेंजर से वापसी करने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी हैं। लेकिन फिल्म एक बार फिर से आगे खिसक गई है। इसका एक बड़ा कारण पिता चिरंजीवी की फिल्म को बताया जा रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए समझते हैं....
आगे खिसकी राम चरण की ‘गेम चेंजर’ रिलीज
साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ काफी चर्चा में है, फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म से राम चरण आरआरआर के बाद वापसी कर रहे हैं। लेकिन एक बार फिर से फिल्म की रिलीज आगे खिसक गई है।
సంక్రాంతికి కలుద్దాం! ❤️?✊?#GameChanger
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) October 12, 2024
Global Star @AlwaysRamCharan @shankarshanmugh @MusicThaman @advani_kiara @iam_SJSuryah @actorsrikanth @yoursanjali @Naveenc212@AntonyLRuben @DOP_Tirru @artkolla @HR_3555 @ZeeStudios_ @saregamaglobal @saregamasouth @PharsFilm… pic.twitter.com/57Ht1FRW8m
‘गेम चेंजर’ को लेकर आए अपडेट के मुताबिक, ये फिल्म अब अगले साल मकर संक्रांति के आस-पास रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया गया। इस नए डेट की जानकारी फिल्ममेकर ने ऑफिशियल तौर पर दी है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया है।
शेयर किया गया वीडियो मैसेज
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल वेंकटेश्वर क्रिएशंस के शेयर किए गए वीडियो मैसेज में कहा गया है कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन प्रॉसेस दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है, जिसकी वजह से इस साल के बाकी के तीन महीने फिल्म के गाने रिलीज किए जाएंगे। ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की गई वीडियो में ये भी कहा गया कि ‘गेम चेंजर’ की रिलीज डेट चेंज होने की वजह से एक्टर चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म ‘विश्वंभरा’ के मेकर्स को भी रिलीज डेट के बारे में दोबारा सोचना होगा।
फिल्म पहले ही कर चुकी 105 करोड़ की कमाई
राम चरण की ये फिल्म रिलीज से पहले ही 105 करोड़ की कमाई कर चुकी है, क्योंकि फिल्म के ओटीटी राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने 105 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। आपको बता दें, ये फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के साथ ही अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा लीड रोल में हैं। गेम चेंजर तेलुगु के साथ ही साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी रिलीज होने वाली है।