Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Salman Khan की टूटी 2 पसलियां, चोट लगने के बाद पहली बार बोले भाईजान, दर्द में की 'बिग बॉस 18' की शूटिंग

Salman Khan Viral Video: सलमान खान इन दिनों काफी दर्द से गुजर रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनकी पसलियों में चोट लगी है, जिसके दर्द से वो अभी काफी परेशान हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से साफ देखा जा सकता है कि वो कितने दर्द में हैं।

Salman Khan की टूटी 2 पसलियां, चोट लगने के बाद पहली बार बोले भाईजान, दर्द में की 'बिग बॉस 18' की शूटिंग

Salman Khan News: सलमान खान साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं। कहा  जा है कि इस फिल्म एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान सलमान ने खुद को घायल कर लिया। फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हुई थी,जिसमें 33,000 फीट की ऊंचाई पर एक शूटिंग करना था। सलमान ये सीन फ्लाइट से करना था। इस सीन की शूटिंग के दौरान ही उनकी पसलियों में चोट लगी थी। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो सामने आए जिसमें उनके दर्द में होने का गवाही दे रहे थे।

 अब  सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो आया है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि सलमान खान दर्द के बावजूद  'बिग बॉस 18' की शूटिंग कर रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो  'बिग बॉस 18' के प्रोमो शूट का है। इस शूट के दौरान सलमान खान ब्लू पैंट शूट में शूटिंग करने पहुंचे थे। प्रोमो शूट के दौरान सलमान ने 'बिग बॉस' के अगले सीजन की शुरुआत की। दर्द के बावजूद उन्हें शूटिंग करते हुए देखा गया और उन्होंने पैपराज़ी के लिए पोज भी दिए। पोज देते समय, पैपराज़ी ने उनसे उनकी चोट के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, '2 पसलियां टूटी हैं।' इसके बाद पैपराज़ी ने उन्हें चलने के लिए जगह दी और तस्वीरों के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान को पिछली नस की चोट के कारण एक्शन सीन न करने की सलाह दी गई थी। लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए अपना वजन कम किया है और शारीरिक रूप से बेस्ट शेट में आने की कोशिश की। फिलहाल, क्रू हैदराबाद में 45 दिनों के शेड्यूल में 'सिकंदर' की शूटिंग जारी है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना और सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी हैं। सलमान और रश्मिका ने शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म के लिए खास वर्कशॉप की थी। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।