Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ED के रडार पर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया... इस मामले में पूछताछ, बढ़ सकती है मुश्किलें, पढ़िए पूरी खबर

तमन्ना भाटिया ने एचपीजेड ऐप पर आईपीएल देखने को बढ़ावा दिया था। एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म स्त्री 2 की वजह से चर्चा में थीं, जिसमें उनका गाना आज की रात ट्रेंड कर रहा था।

ED के रडार पर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस  तमन्ना भाटिया... इस मामले में पूछताछ, बढ़ सकती है मुश्किलें, पढ़िए पूरी खबर

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। तमन्ना को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी स्थित ईडी ऑफिस में पूछताछ की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना को ईडी ने एचपीजेड ऐप पर अवैध रूप से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल मैच देखने को बढ़ावा देने के आरोप में तलब किया है।

ये भी पढ़िए- Miss India 2024: इन खूबसूरत हसीनाओं ने तय किया मिस इंडिया से मिस वर्ल्ड तक का सफर 

तमन्ना भाटिया ने एचपीजेड ऐप पर आईपीएल देखने को बढ़ावा दिया था। एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म स्त्री 2 की वजह से चर्चा में थीं, जिसमें उनका गाना आज की रात ट्रेंड कर रहा था। तमन्ना दोपहर करीब 1.30 बजे गुवाहाटी स्थित ईडी ऑफिस पहुंचीं। एक्ट्रेस के साथ उनकी मां भी थीं। एक्ट्रेस को कथित तौर पर एचपीजेड ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच देखने को बढ़ावा देने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जानकारी के मुताबिक ईडी ने अब तक इस ऐप से घोटाले की जांच में 497.20 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है इस ऐप के जरिए लोगों को 57 हजार रुपए निवेश करने पर हर दिन 4 हजार रुपए देने का वादा कर करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। इस ठगी के लिए शेल कंपनियों के नाम पर अलग-अलग बैंकों में फर्जी खाते खोले गए, जिनमें निवेशकों से पैसे ट्रांसफर किए गए। आरोपियों ने इस पैसे को क्रिप्टो और बिटकॉइन में निवेश किया और महादेव जैसे कई सट्टा ऐप पर पैसे लगाए।

अन्य अभिनेताओं के नाम भी आए सामने

इससे पहले भी सट्टा ऐप में प्रमोशन को लेकर कई सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। पिछले साल अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को भी ईडी ने महादेव ऐप मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। रणबीर और श्रद्धा दोनों ही इस ऐप के विज्ञापनों में नजर आए थे। रणबीर और श्रद्धा के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को भी इस ऐप के चलते समन भेजा गया था।