सुभाष घई को सलमान खान ने सिखाया था सबक, बुरा सलूक करने पर मारा थप्पड़, आज भी याद कर सिहर जाते हैं लोग
सलमान खान अक्सर अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर खबरों में बने रहते हैं। उनका दोस्ती और दुश्मनी बॉलीवुड में काफी फेमस हैं। उनका फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों से विवाद हो चुका है। ऐसा ही एक विवाद उनका डायरेक्टर सुभाष घई के संग भी रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान ने सुभाष घई पर सरेआम हाथ उठा चुके हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और डायरेक्टर सुभाष घई आज भले अच्छे दोस्त हैं, लेकिन एक वक्त था जब दोनों के बीच काफी बड़ा झगड़ा हुआ था। इस बारे में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान भी बता चुके हैं। वहीं खुद सुभाष घई भी अपनी गलती स्वीकार कर चुक हैं कि ऐसी क्या वजह थी, जिसकी वजह उनके और भाईजान के बीच सालों तक खटास रही है। हालांकि, बाद में सलमान खान ने खुद डायरेक्टर के घर जाकर उनसे माफी मांगी तो उनका गुस्सा शांत हो गया था और दोनों दोबारा दोस्त बन गए। दोनों के बीच झगड़े की वजह शराब बताई जाती है। कहा जाता है पार्टी में दोनों ने पहले खूब शराब पी और इसके बाद दोनों के बीच काफी लड़ाई हो गई ।
साल 2002 में 'लेहरें' में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने अपना एक इंटरव्यू दिया था। उस इंटरव्यू में उन्होंने एक पार्टी में सुभाष घई को थप्पड़ मारने की बात भी कबूल की थी। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने दूसरे दिन सुबह होते ही सुभाष के घर जाकर उनसे माफी मांगी थी।
सुभाष घई ने अपनी हरकतों से उकसाया था
बातचीत में सलमान खान ने बताया था कि पार्टी में ऐसी कई सारी चीजें हुई थीं, जिसे वे सहन नहीं कर पाए। पहले तो उन्होंने खुद को कंट्रोल करने के लिए काफी कुछ किया। दीवार पर अपना हाथ मारा लेकिन सब कुछ बेकार साबित हुआ और अंत में उन्होंने वो काम कर दिया , जिसे वे बिल्कुल नहीं चाहते थे।
इस वजह से हुआ था झगड़ा
इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि सुभाष घई ने उनके साथ काफी बुरा सलूक किया था। उन्हें चम्मच से मारा था। उनके चेहरे पर एक प्लेट से वार किया था। हद तो तब जब उन्होंने उनके जूतों पर पेशाब किया और उनकी गर्दन पकड़ ली। ये सारी चीजें सहन करने की सीमा से ऊपर जा चुकी थी। सलमान खान के मुताबिक,'उन्होंने खुद को हर जगह चोट पहुंचाई क्योंकि वो किसी और को चोट नहीं पहुंचा चाहते थे। हालांकि उनका हाथ उठ गया। उन्होंने सिर्फ सुभाष घई को मारा, लेकिन अगते ही दिन वह उनके घर जाकर उनके माफी मांगी थी।
View this post on Instagram
सलमान ने दूसरे दिन मांगी थी माफी
बता दें कि सलमान के इस इंटरव्यू के बाद सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में इस लड़ाई के बारे में बताते हुए कहा था कि सलमान खुद चलकर मेरे घर आए और मेरे से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, सलमान मेरे सामन आकर खड़ा हो गया। मैं उसकी तरफ देखा और हंस पड़ा और मैंने उनसे कहा, 'कल रात तुम्हें क्या हुआ? और उसने कहा, 'मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि मेरे पिता ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था। मैंने कहा, तो तुम्हें खेद नहीं है? और उसने जवाब दिया, बेशक मुझे खेद है। तब हमारे बीच सब नॉर्मल हुआ।
सलमान को लगाया गले
इस लड़ाई के काफी समय बाद सलमान खान ने सुभाष घई की फिल्म 'युवराज'किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई। इस तरह दोनों के बीच एक शानदार पैचअप हो गया। आज सलमान और सुभाष की अच्छे दोस्त हैं। अक्सर सलमान के साथ सुभाष गई देखे जाते हैं। वहीं सलमान के जन्मदिन पर सुभाष घई पोस्ट लिख कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं।