एमपी में क्लीन स्वीप के बाद शिवराज का पार्टी में बढ़ा कद, केंद्रीय मंत्री के बाद मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
भोपाल ब्यूरो, लोकसभा चुनाव के परिणामों में यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं मध्य प्रदेश में सभी सीटे जीतकर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. जिसके बाद से पार्टी में पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान का कद बढ़ चुका है.
लोकसभा चुनाव के परिणामों में यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं मध्य प्रदेश में सभी सीटे बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. जिसके बाद से पार्टी में पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान का कद बढ़ चुका है.
देश में इस साल के अंत तक 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. चुनाव वालों राज्यों में बीजेपी ने अपने प्रभारियों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड राज्य का प्रभारी बनाया गया है. जबकि असम के सीएन हेमंत विश्व शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है.
पार्टी में शिवराज का बढ़ रहा कद
मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद से पार्टी में शिवराज सिंह चौहान का कद लगातार बढ़ता रहा है. पहले मोदी सरकार में अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई. उसके बाद इस साल के अंत तक झारखंड विधानसभा में होने वाले चुनाव में प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई. इस चुनाव में इनके साथ हेमंत विश्व शर्मा भी काम करते दिखाई पड़ेगे.
इन नेताओंं को मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सह प्रभारी बनाए गए हैं. हरियाणा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभार दिया गया है. पूर्व सीएम विप्लव कुमार देव को सह प्रभारी बनाया है. जम्मू कश्मीर में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी प्रभारी बनाए गए हैं.