Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bageshwar Dham: एक्टर संजय दत्त ने की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात, बोले आऊंगा बार-बार

Bageshwar Dham: एक्टर संजय दत्त बीते दिन बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात की। बागेश्वर धाम परिवार ने अभिनेता का खूब जोर-शोर से स्वागत किया। 

Bageshwar Dham: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त बीते दिन बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात की। बागेश्वर धाम परिवार ने अभिनेता का खूब जोर-शोर से स्वागत किया। संजय दत्त ने जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया, तो दूसरी ओर उन्हें प्रागंड़ भी घुमाया, जिसका वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। 

संजय दत्त पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेट करने
बीती शाम बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। संजय दत्त शाम 4 बजे मुंबई से रवाना हुए और शाम 6.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहुंचने पर धाम परिवार ने उनका शानदार स्वागत किया। संजू बाबा एक फोर व्हीलर पर गढ़ बागेश्वर धाम घूमते दिखे। संजय दत्त ने सबसे पहले भगवान बालाजी के दर्शन किए। परिक्रमा के बाद उन्होंने सिर झुकाया। संजय दत्त ने धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।


संजय दत्त अपने अनुभव को भी साझा किया और कहा कि ये देश-दुनिया के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां भक्तों की आस्था देखकर मैं अभिभूत हूं। महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा जैसे मैं उन्हें सालों से जानता हूं। उनके साथ बिताया गया समय मेरे जीवन के सबसे अच्छे समय में से एक है। मैं बागेश्वर धाम बार-बार आऊंगा। यह अद्भुत जगह है। बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस जगह पर बनी हुई है।"