Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

तीसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, निर्मला सप्रे ने थामा BJP का साथ

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण से पहले कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के अब तक टोटल दो विधायक दल बदली कर चुके हैं। सागर जिले में कांग्रेस की एक मात्र बची हुई बीना विधानसभा सीट भी, अब कांग्रेस के पास से चली गई है। यहां से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी का हाथ अपना लिया है। आपको बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले अब तक कांग्रेस के 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण से पहले कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के अब तक टोटल दो विधायक दल बदली कर चुके हैं। सागर जिले में कांग्रेस की एक मात्र बची हुई बीना विधानसभा सीट भी, अब कांग्रेस के पास से चली गई है। यहां से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी का हाथ अपना लिया है। आपको बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले अब तक कांग्रेस के 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

आज मुख्यमंत्री मोहन यादव तीसरे चरण के प्रचार के लिए सागर लोकसभा में होने वाली वोटिंग को लेकर राहतगढ़ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस दौरान उनके साथ सागर संभाग के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे। खुद सीएम मोहन यादव ने निर्मला सप्रे को बीजेपी का अंग वस्त्र उड़ाकर सदस्यता ग्रहण कराई। साथ ही निर्मला सप्रे ने उनके पांव भी छुए।

निर्मला सप्रे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैंने जो जनता से वादे किए थे। वो विपक्ष में रहकर पूरे नहीं हो पा रहे थे। इसके अलावा सीएम मोहन यादव के एजेंडे से प्रभावित होकर आज बीजेपी ज्वाइन की है। इसके साथ ही बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे का सबसे बड़ा कारण पीएम मोदी हैं। उन्हीं से प्रभावित होकर आज ये फैसला लिया है।"