Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

गर्मी की हो गई हैं छुट्टियां तो एमपी के ओरछा की ये तीन जगह जरूर एक्सप्लोर करिएगा

गर्मियों की छुट्टियां हो गई हैं और अब हर कोई कहीं न कहीं घूमने का मन बना रहा है. ऐसे में आप एमपी के ओरछा जा सकते हैं.

गर्मी की हो गई हैं छुट्टियां तो एमपी के ओरछा की ये तीन जगह जरूर एक्सप्लोर करिएगा

गर्मियों की छुट्टियां हो गई हैं और अब हर कोई कहीं न कहीं घूमने का मन बना रहा है. ऐसे में आप एमपी के ओरछा जा सकते हैं. क्योंकि ओरछा संस्कृति, इतिहास और आध्यात्म का संगम है. मध्य प्रदेश जा रहे हैं तो यहां के 3 मंदिर जरूर जाइएगा. क्योंकि इन जगहों पर घूमने के बाद आपको बेहद शांति और सुकून मिलेगा. आइए आपको बताते हैं इन मंदिरों के बारे में-

रामराजा मंदिर
इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि ये इकलौता ऐसा मंदिर है जहां पर भगवान राम की पूजा राजा के रूप में होती है.16वीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण हुआ था. इस मंदिर का निर्माण बुंदेला शासकों ने कराया था. इसकी वास्तुकला हिंदू और इस्लामी शैलियों का मिश्रण है.

चतुर्भुज मंदिर
इस मंदिर का निर्माण राजा मधुकर सिंह ने 17वीं शताब्दी में कराया था. मंदिर का उद्देश्य भगवान राम की मूर्ति की स्थापना कराना था. लेकिन देवताओं के आग्रह पर मूर्ति को राम राजा मंदिर में स्थापित कराया गया, इसीलिए इस मंदिर में कोई मूर्ति नहीं है.

लक्ष्मीनारायण मंदिर
लक्ष्मीनारायण मंदिर ओरछा की वास्तुकला का प्रतिबिंब है. इस मंदिर का निर्माण 17वीं शताब्दी में राजा बीर सिंह देव ने कराया था. मंदिर अपने सुंदर गुंबदों के साथ भव्यता प्रदान करने वाला है. इसके आंतरिक भाग में भित्तिचित्र हैं, जो पौराणिक कथाओं और शाही दरबार के दृश्यों को दर्शाते हैं.