Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

वलीमे में कराया घूमर डांस तो समाज ने किया बेदखल, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया, न्याय के लिए दर दर भटक रहा परिवार

मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं हरदा की जहां बेटे के निकाह में घूमर डांस कराना और डीजे पर बारात निकालना एक परिवार को महंगा पड़ गया। समाज के लोगों ने पंचायत बुलाकर परिवार को 11 महीने के लिए बेदखल कर दिया है।

वलीमे में कराया घूमर डांस तो समाज ने किया बेदखल, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया, न्याय के लिए दर दर भटक रहा परिवार

मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं हरदा की जहां बेटे के निकाह में घूमर डांस कराना और डीजे पर बारात निकालना एक परिवार को महंगा पड़ गया। समाज के लोगों ने पंचायत बुलाकर परिवार को 11 महीने के लिए बेदखल कर दिया है। परिवार पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं अब पीड़ित परिवार के मुखिया ने जिला कलेक्टर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही है।

वलीमें में रखा था घूमर डांस का प्रोग्राम

हरदा के छीपानेर रोड पर रहने वाले रशीद चौहान के मुताबिक वह मूल रूप से अबगांवखुर्द का रहने वाला है। 20 साल पहले वह परिवार समेत हरदा आकर रहने लगा। यहां वह लकड़ी कटाई का काम करता है। बीती 28 जनवरी को उसने अपने बेटे मोहीन का निकाह देवास जिले के संदलपुर गांव की लड़की से किया था। बेटे की शादी में उसने अपनी खुशी से वलीमे का प्रोग्राम रखा।

राजस्थान से बुलाई गई डांस पार्टी

प्रोग्राम में रशीद ने राजस्थान से डांस पार्टी बुलाई थी। डांस पार्टी में महिला डांसरों ने घूमर डांस किया। इससे पहले निकाह वाले दिन भी बेटे की बारात में डीजे लगाया गया था। कार्यक्रम को लेकर समाज के लोग नाराज हो गए। उन्होंने पंचायत कर रशीद के परिवार को 11 महीने के लिए सामाजिक बहिष्कार कर दिया।

पुलिस ने नहीं सुनी तो जिला कलेक्टर के पास पहुंचे

रशीद ने बताया कि पिछले 4 महीनों से उसका परिवार समाज के किसी भी प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पा रहा है। उसने पहले सिटी कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई। वहां कोई सुनवाई न होने पर वो जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की मांग कर रहा है। समाज की कमेटी ने रशीद के आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि अश्लील डांस एवं समाज के युवाओं को गलत दिशा में ले जाने वाली चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।