तीसरे चरण के रण के बीच लालू यादव की दो टूक, ‘मुस्लिमों को मिलना चाहिए आरक्षण’, देखें Video
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। इसी बीच आरेजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण मिलने को लेकर बयान दे दिया है। देखें वीडियो...
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। इसी बीच आरेजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण मिलने को लेकर बयान दे दिया है।
आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को पूरा
लालू यादव ने कहा, 'वोट हमारे तरफ जा रहा है। बीजेपी वाले डर गए है कि लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं। बीजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं। जनता समझ गई है बीजेपी को, आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को पूरा।'
लालू यादव ने आगे कहा, 'बहुत अच्छा वोटिंग हो रही है। हर तरफ बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई हैं। हमारे पक्ष में सारा वोटिंग हो रहा है। बीजेपी वाले भड़का रहे हैं क्योंकि वो डर गए हैं। आरक्षण का प्रावधान है, वो तो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। ये बात जनता समझ चुकी है।'
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अन्य वंचित समूहों को मिलने वाले आरक्षण को धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने देंगे।