Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कौन है Baba Siddique के बेटे जीशान सिद्दीकी,जो संभालेंगे राजनीतिक विरासत? जानें यहां

महाराष्ट्र में अजीत पवार गुट के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन बदमाशों ने छह राउंड फायर किए, हमलावरों के निशाने पर बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे। पढ़ें पूरी खबर 

कौन है Baba Siddique के बेटे जीशान सिद्दीकी,जो संभालेंगे राजनीतिक विरासत? जानें यहां

महाराष्ट्र में इस वक्त सियासत का पारा बढ़ा हुआ है, बीती रात अजीत पवार गुट के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन बदमाशों ने छह राउंड फायर किये। इस घटना के राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा दी है। वहीं, बताया जा रहा है हमलावरों के निशाने पर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे हालांकि वह बाल-बाल बच गए। बता दें, ये घटनाक्रम तब हुआ जब जब बाबा सिद्दीकी बेटे के ऑफिस से निकल रहे थे। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

ये भी पढ़ें- लॉरेंस गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, वायरल हो रहा सलमान खान के लिए मैसेज, 'हम नहीं चाहते थे ये जंग'

रेकी के बाद किया गया हमला

जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे यही प्रतीत होता है हमलावरों ने कई दिनों तक रेकी की थी। जहां पर ये घटना हुई वहां न तो कोई सीसीटीवी था और न भीड़भाड़। इतना ही घटना के वक्त स्ट्रीट लाइट्स को भी बुझा दिया गया था। जब बाबा सिद्दीकी बेटे के ऑफिस से निकल रहे थे, उसी वक्त कार से तीन बदमाश उतरें,जबतक बाबा सिद्दीकी कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

किस तरह बची जीशान की जान

जीशान सिद्दीकी अपने पिता के साथ नीचे तक आये थे हालांकि इस दौरान उनके पास किसी का फोन आ गया और वह बात करने के लिए ऊपर चले गए। जब वह फोन पर बात कर रहे थे तभी गोली की आवाज सुनाई दी। वह आनन-फानन में नीचे आये तो देखा पिता जमीन पर लहुलहूान गिरे थे। सूत्रों की मानें अगर जीशान के पास फोन कॉल न आया होता तो बदमाश उन्हें भी गोली मार देते। ये इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि जीशान को 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी,जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। 

पिता की विरासत संभालेंगे जीशान

बाबा सिद्दीकी की तरह उनके बेटे जीशान सिद्दीकी राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं। वहां बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस विधायक होने के साथ मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। पिता के बाद वही परिवार की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ा रहे हैं। बांद्रा की कई सीटों से विधायक रहने वाले बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के प्रमुख नेता रहे हैं। ऐसे में जीशान भी लगातार अपना जनाधार बढ़ा रहे हैं। ऐसे में हर किसी की नजरें जीशान पर हैं कि वह राजनीति के साथ वह पारिवारिक विरासत कैसे संभालते हैं।