Lawrence Bishnoi की खूबसूरती पर फिदा Bollywood ! जेल से पर्दे तक? Salman Khan से फिल्ममेकर ने किया किनारा...
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद स्वयंभू फिल्म समीक्षक कमाल आर. खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'देशद्रोही 2' में बिश्नोई को मुख्य भूमिका देने की इच्छा जताई है।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिर से सुर्खियों में है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नज़रों में तो वो पहले से ही था, लेकिन अब लगता है कि बॉलीवुड की दुनिया भी उससे प्रभावित हो गई है।
इसे भी पढ़िये – 'पांच करोड़ दो खत्म कर देंगे दुश्मनी', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने समलान खान को दिया ऑफर ? क्या है सच जानें
केआरके ने बिश्नोई को ऑफर की फिल्म
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद स्वयंभू फिल्म समीक्षक कमाल आर. खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'देशद्रोही 2' में बिश्नोई को मुख्य भूमिका देने की इच्छा जताई है। केआरके का मानना है कि बिश्नोई "आदर्श नायक" जैसा दिखता है और फिल्म में असली एक्शन कर सकता है। उन्होंने गृह मंत्रालय से बिश्नोई को फिल्म में काम करने की अनुमति देने का अनुरोध भी किया है। इसके साथ ही, केआरके ने सलमान खान को फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने का भी प्रस्ताव रखा है।
I offer my film #Deshdrohi2 to #LawrenceBishnoi because he looks like a perfect hero. He will look good, when he will do Real action in the film. So I request to @HMOIndia to allow him to work.
— KRK (@kamaalrkhan) October 17, 2024
And I will request to Budhaoo to play villain in the same film. pic.twitter.com/Izzx0YyNN3
केआरके बनाएंगे बिश्नोई को हीरो
केवल केआरके ही नहीं, फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने भी बिश्नोई को लेकर अपनी राय दी है। वर्मा ने बिश्नोई की कहानी को फिल्मी बनाते हुए उसकी खूबसूरती की भी तारीफ की। उनका कहना है कि अगर कोई बड़े गैंगस्टर पर फिल्म बनाता है, तो वह दाऊद या छोटा राजन जैसे दिखने वाले किसी को नहीं लेगा, और उन्हें कोई भी फिल्म स्टार बिश्नोई से ज्यादा खूबसूरत नहीं लगता।
इसे भी पढ़िये – Mumbai में दहशत का साया, फिर गूंजा Lawrence Bishnoi का नाम! कस्टडी पर फसा पेच, Salman के लिए मौत का फरमान?
सोमी अली करेंगी बिश्नोई से मुलाकात?
मामला यहीं खत्म नहीं होता। सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली ने भी बिश्नोई से बात करने की इच्छा जताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह बिश्नोई से ज़ूम कॉल पर बात करना चाहती हैं और उनके मंदिर में पूजा करने जाना चाहती हैं। उन्होंने बिश्नोई से अपना मोबाइल नंबर भी शेयर करने को कहा है।
लॉरेंस बिश्नोई पर बॉलीवुड का फोकस
कुल मिलाकर, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के चर्चे सिर्फ़ अपराध की दुनिया में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की गलियों में भी हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि इन बयानों पर क्या रिएक्शन आता है और क्या वाकई बिश्नोई बड़े पर्दे पर नज़र आएगा।