Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का वीडियो मिलने का दावा, ट्विट कर स्वाति ने तोड़ी चुप्पी

दिल्ली,  राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का वीडियो मिलने का दावा किया जा रहा है. वीडियो सीएम आवास का बताया जा रहा है. 

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का वीडियो मिलने का दावा, ट्विट कर स्वाति ने तोड़ी चुप्पी

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का वीडियो मिलने का दावा किया जा रहा है. वीडियो सीएम आवास का बताया जा रहा है. 

आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई मारपीट का वीडियो मिलने का दावा किया जा रहा. इस वीडियो को सीएम हाउस का बताया जा रहा है. जिसमें सौफे बैठी महिला को कुछ सुरक्षा कर्मी बाहर करते नजर आ रहा है. इस वीडियो की पुष्टि भारत रफ्तार नहीं करता है. 

वीडियो में सुरक्षा कर्मी के बीच हुई बातचीत 

महिला: आज मैं इन सबलोगों को बताऊंगी.
सिक्योरिटी स्टाफ: हां, सबको बता देना.
महिला: आप मेरे को डीसीपी से बात करने दीजिए। मैं एसएचओ सिविल लाइन से बात करूंगी.
सिक्योरिटी स्टाफ: आप यहां नहीं कर सकते.

महिला: आपको जो करना है करो. तुम्हारी नौकरी भी खाऊंगी. अगर टच किया तो.
सिक्योरिटी स्टाफ: आपसे हंबल रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
महिला: 112 पर कॉल कर दी है। पुलिस को आने दीजिए.

सिक्योरिटी स्टाफ: पुलिस भी तो यहां तक नहीं आएगी न.
महिला: कुछ नहीं होगा. अब पुलिस अंदर आएगी. तमाशा होगा.

सिक्योरिटी स्टाफ: बाहर चलिए मैडम.
महिला: उठाकर बाहर फेंक दो.
सिक्योरिटी स्टाफ: हम तो रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

महिला: ये गंजा साला
सिक्योरिटी स्टाफ: मैडम बाहर चलिए.

    

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर तोड़ी चुप्पी 

सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके कहा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा.

जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.

बीजेपी राजनीति ना करें- स्वाति मालीवाल 

स्वाति ने गुरूवार को एक्स पर पोस्ट करते हुआ लिखा कि मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. 

देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें.