Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

हरियाणा में गुटबाजी पर कांग्रेस हाईकमान सख्त, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की नसीहत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में इस साल के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा की.

हरियाणा में गुटबाजी पर कांग्रेस हाईकमान सख्त, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की नसीहत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में इस साल के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्हें हिदायत दी कि वे आपसी मतभेदों और पार्टी के आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक रूप से बयान देने से बचें.

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज कर दी हैं. दिल्ली में राज्य नेताओं की आलाकमान के साथ अहम बैठक हुई. साथ ही हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने कड़ी नाराजगी जताई है और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि वे एक-दूसरे की न तो खिलाफत करें और न सार्वजनिक रूप से कोई ऐसा बयान दें. जिससे पार्टी कमजोर हो.

दिल्ली में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को लेकर फीडबैक लिया गया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई. बैठक में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के साथ-साथ कुमारी शैलजा सहित पांचों सांसदों और कांग्रेस के विधायकों ने हिस्सा लिया. लोकसभा चुनाव से पहले से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच जुबानी विवाद चल रहा है. दोनों ही सीएम चेहरे को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दे चुके हैं.

राहुल गांधी ने सख्त निर्देश दिए कि मीडिया में कोई पार्टी नेताओं और पार्टी के विरुद्ध बयानबाजी नहीं करेगा. पार्टी के भीतर की बात मीडिया में नहीं जानी चाहिए. बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई और सांसदों के साथ-साथ विधायकों से भी राय ली गई. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाईकमान को आश्वस्त किया कि हरियाणा में बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी.
वहीं किरण चौधरी के पार्टी छोड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे समय में पार्टी छोड़ने वालों के लिए कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए. जिसे पार्टी की नीति और फैसले पसंद नहीं, वो पार्टी छोड़कर जा सकता है.

हुड्डा पर राहुल गांधी का पलटवार

बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. इस पर राहुल गांधी ने उनको टोका और चुटकी लेते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भी यही कहा करते थे. हरियाणा में लोकसभा चुनाव के नतीजों से संतुष्ट नजर आए राहुल गांधी ने फिलहाल विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन का फार्मूला भी तय कर दिया है. बैठक में कहा गया कि पार्टी के प्रति वफादार, मजबूत और जिताऊ चेहरों को ही टिकट दिया जाएगा.