Haryana Election: BJP ने उतारे हरियाणा के चुनावी दंगल में 40 योद्धा, राजस्थान की दीया कुमारी को मिली ये जिम्मेदारी
Haryana Assembly Elections:राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी बीजेपी की ओर से प्रचार करेंगे।
तीखे तेवरों और बयानों से विपक्ष की नींद उड़ाने वाली राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमार हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करते नजर आएंगी। दरअसल, चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर समेत 40 शीर्ष नेताओं के नाम हैं। इस लिस्ट में राजस्थान की पूर्व सीएम वुसंधरा राजे और स्मृति इरानी को भी शामिल किया गया है।
दीया कुमारी संभालेंगी प्रचार की कमान
बता दें, हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी ने बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और जनता के बीच प्रभाव रखने वाले नेताओं को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया है। जहां यूपी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,एमपी से सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम मुख्यमंत्री हिमंस बिस्वा सरमा और राजस्थान से दीया कुमारी हरियाणा में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगी और उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री कृ्ष्णपाल गुर्जर,राव इंद्रजीत सिंह भी प्रचार करते नजर आएंगे। यहां देखें लिस्ट
कब है हरियाणा में विधानसभा चुनाव ?
स्टार प्रचारक सीट मे बीजेपी ने बबीता फोगाट को भी शामिल है। बता दें, बबीता कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की बहन है। वहीं, सूबे की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 अक्टूबर को होगा। जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गईं हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। बीते लोकसभा चुनाव में भी दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर थी। 10 लोकसभा सीटों में दोनों ने 5-5 पर अपना कब्जा जमाया था।