Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मौसम की करवट से बढ़ी टेंशन, राजस्थान में बाढ़ से तबाही तो उत्तराखण्ड-हिमाचल में खिसकी जमीन, जानें बाकी राज्यों का हाल

भारत के कई राज्यों में इस समय अलग-अलग मौसम देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ राजस्थान में बाढ़ से तबाही मची हुई है. वहीं दूसरी तरफ देश की जन्नत कहे जानें वाले कश्मीर में गर्मी ने पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मौसम की करवट से बढ़ी टेंशन,  राजस्थान में बाढ़ से तबाही तो उत्तराखण्ड-हिमाचल में खिसकी जमीन, जानें बाकी राज्यों का हाल

भारत में जुलाई का समय बारिश के मौसम के रूप में जाना जाता है. लेकिन अबकि बार मौसम का एक नया रूप देखने को मिल रहा है. जहां कुछ राज्यों में बारिश की वजह से बाढ़ की तबाही देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ देश का जन्नत कहा जाने वाला कश्मीर गर्मी का मार झेल रहा है. कश्मीर में इस वक्त गर्मी ने पिछले 25 सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए स्कूल विभाग ने 20 जुलाई से 30 जुलाई तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए है.

राजस्थान में बाढ़ से तबाही

राजस्थान में मानसून इस समय अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रहा है. जिसके चलते राजस्थान कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए. दौसा और कोटा जिले में पानी इस स्तर तक भर गया है. कि बस्ती से लोगों को रेस्क्यू करना पड़ रहा है.पानी के भारी जल भराव के चलते 35 से 40 परिवारों को प्रशासन, सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर बाहर निकाल रही है.  भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया, नदियां उफान पर हैं. 

हिमाचल हो रही भूस्खलन की घटना

हिमाचल में रविववार से हो रही बारिश की वजह से राज्य के शिमला के समर हिल, कृष्णा नगर और फागली इलाकों में भूस्खलन की घटना हो रही है. प्रमुख सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा ने बताया, पिछले तीन दिनों में कम से कम 71 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 अभी भी लापता हैं. रविवार रात से अब तक 57 शव बरामद किए जा चुके हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि उनके राज्य को इस मानसून में भारी बारिश के कारण बर्बाद हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में एक साल लगेगा और दावा किया कि लगभग 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

कश्मीर में गर्मी तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड, स्कूल बंद

देश की जन्नत कश्मीर में गर्मी की मार देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ अन्य राज्यों में मानसून अपने चरम पर दिखाई दे रहा है. वहीं कश्मीर में गर्मी ने 25 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिया है.कश्मीर स्कूल विभाग ने भीषण गर्मी के कारण 20 से 30 जुलाई तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर शहर में रविवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह 9 जुलाई 1999 के बाद सबसे गर्म जुलाई का दिन था, जब पारा 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.