Election Result: शेयर बाजार में चुनावी नतीजों की गूंज: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी और गिरावट का खेल
हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावों का शेयर मार्केट पर असर! जानिए कैसे सेंसेक्स और निफ़्टी में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है।
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में वोटो की गिनती जारी है। जहां घाटी में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन जीता हुआ नजर आ रहा है तो वही हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। इसी बीच दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे का असर अब शेयर मार्केट में भी दिखने लगा है। जिसके चलते शेरों की चाल बदली बदली नजर आ रही है। जहां सेंसेक्स लाल निशान के साथ ओपन हुआ हालांकि कुछ देर बाद उसने रफ्तार पकड़ ली और 400 अंकों काआंकड़ा पार कर लिया।
चुनावी रिजल्ट से बदली शेयरो की चाल
मंगलवार को शेयर बाजार पॉजिटिव नेगेटिव दोनों नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स निफ्टी के उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को भी परेशानी में डाल दिया है। बीएसई सेंसेक्स बीते दिन 8150 पर बंद हुआ था लेकिन मंगलवार को यह 80826.56 के साथ ओपन हुआ। निफ्टी भी सेंसक्स के बराबर रहा। एनएससी निफ़्टीसोमवार को 24795.75 पर बंद हुआ था हालांकि यह 24832.20 के स्तर पर खुला।
शेयर मार्केट पर क्यों पड़ता है चुनाव पर असर?
अगर फंडामेंटल नजरिया से देखा जाए तो देश के किसी भी राज्य में होने वाली चुनाव शेयर मार्केट के लिए मायने रखते हैं क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में राज्यों में कौन सी सरकार बनेगी यह इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि इसका सीधा असर राज में चल रही योजना और उनके निवेशकों पर पड़ता है। इसकी बानगी भी तब देखने को मिली थी जब 4 जून को आए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था तभी मार्केट में जबरदस्त गिरावट थी यहां तक निफ्टी 50 एक दिन में 18 फरवरी तक गिर गया था।