Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

उत्तर भारत में गर्मी का कहर: 320 लोगों की मौत, चुनाव ड्यूटी के दौरान 25 लोगों की मौत, यूपी में सबसे ज्यादा मौत

उत्तर भारत में लगातार गर्मी का प्रकोप जारी है. हीट वेव के कारण देश भर में अब तक 320 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें यूपी में सबसे ज्यादा 100 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान 25 लोगों की मौत हुई है.

उत्तर भारत में गर्मी का कहर: 320 लोगों की मौत, चुनाव ड्यूटी के दौरान 25 लोगों की मौत, यूपी में सबसे ज्यादा मौत

भारत के उत्तर क्षेत्र में गर्मी और हीटस्ट्रोक केस बढ़ते जा रहे है. पिछले चार दिनों में 320 से ज्यादा लोगों की मौत गर्मी की वजह से हुई है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मौते हुई है. यहां पिछले तीन दिनों में 100 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. बिहार में हिट वेव की वजह से बीते दिन तीनों में 69 लोगों की मौत हुई है. केवल शुक्रवार को ही यूपी और बिहार में 40 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इनमें से 25 लोगों की मौत लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान हुई है. 

  

इन राज्यों में हुई लोगों की मौत 

देश के उत्तर भारत राज्यों में पिछले चार दिनों में राजस्थान में गर्मी से 60, झारखंड में 37, ओडिशा में 18, मध्य प्रदेश में 2 और दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत हुई. झारखंड के अस्पतालों में 1,326 लोग भर्ती हैं. कई स्थानों पर हीटस्ट्रोक से जुड़े वार्ड में जगह नहीं बची है.

चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मी हुए बेहोश

शुक्रवार को यूपी के मिर्जापुर में एक जून को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था. इस दौरान दोपहर में अचानक होमगार्ड, सिपाही, PAC के जवान और पैरामिलिट्री के जवान बेहोश होने लगे. कुछ पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर बेहोश हो गए.