Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IMD की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन, जारी किया लू का अलर्ट

लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है. दोपहर में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. लोग दोपहर के समय घर से बाहर निकलना, घूमना अवॉइड कर रहे हैं.

IMD की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन, जारी किया लू का अलर्ट

लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है. दोपहर में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. लोग दोपहर के समय घर से बाहर निकलना, घूमना अवॉइड कर रहे हैं. लू और गर्म हवा के थपेड़े उनकी परेशानियां बढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है

राजस्थान, यूपी, दिल्ली में अलर्ट

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने का अलर्ट जारी हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन तक गर्म हवाओं के साथ भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इस हफ्ते के अंत तक कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. उधर, हरियाणा के सिरसा में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा.

कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग  ने कहा कि 18 मई से पूर्वी और मध्य भारत में भी गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा. विभाग ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधित चिंता पर जोर दिया गया है. चेतावनी में कहा गया है कि लंबे समय तक धूप में रहने वाले या भारी काम करने वाले लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारियां बढ़ने की आशंका है. विभाग ने कहा कि 17 से 20 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में और 18-20 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में प्रचंड लू चलने के आसार हैं।.

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है. विभाग ने इससे पहले मई में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में लू चलने के दिनों की संख्या सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान जताया था. आम तौर पर उत्तरी मैदानी इलाकों, मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के आसपास के क्षेत्रों में मई में लगभग तीन दिन लू चलती है.

कई राज्यों में पर 45 डिग्री

राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में इस वक्त शुष्क पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं. इसकी वजह से यहां के तापमान में बढ़ोतरी हुई है.