Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Independence Day 2024: ‘विकसित देश सिर्फ शब्द नहीं बल्कि 140 करोड़ का सपना है’ स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा

Independence Day 2024: पूरे देश में आज बड़ी धूम धाम के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने 11वीं बार लाल किले के प्राचीर में तिरंगा फहराया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि विकसित देश 2047 सिर्फ एक शबद नहीं है बल्कि 140 करोड़ देश वासियों का सपना है.

Independence Day 2024: ‘विकसित देश सिर्फ शब्द नहीं बल्कि 140 करोड़ का सपना है’ स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने  कहा

78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किले में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इसके बाद 140 करोड़ देशवासियों  को संबोधित करते हुए पीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. उन्होंने कहा कि जब हम केवल 40 करोड़ थे. तब महासत्ता को हरा कर आजादी पाई थी. आज हम 140 करोड़ है. 

इस बार स्वंतत्रता दिवस कार्यक्रम में करीब 6000 से खास मेहमानों को अमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. पीएम के संबोधन से पूर्व उन्हें 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी गई.  

भारत का स्वर्णिम कालखंड चल रहा है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा,'जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18 हजार गांव में समय सीमा के अंदर बिजली पहुंचाएंगे और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है. यह भारत का स्वर्णिम कालखंड है, यह मौका जाने नहीं देना है.'

हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित: पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा,'एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का है. अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है. हमारे रिफॉर्म राजनीतिक मजबूरी नहीं हैं. हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित हैं.'