Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला दूसरा मेडल, मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भी भारत के मेडल जीतने का सिलसला जारी रहा. मनु और सरबजोत की टीम ने मिलकर भारत को कास्य पदक जीता दिया. 

पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला दूसरा मेडल, मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी

भारत ने पेरिस ओलंपिक के चौथ दिन अपना दूसरा मेडल जीता लिया है. मनु भाकर और सरबजोत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने आठ राउंड में जीत हासिल की. जबकि कोरियाई टीम ने पांच राउंड में जीत हासिल की. इसके साथ आजादी के बाद मानु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन चुकी है. 

मनु भाकर ने रचा इतिहास

मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत की आजादी के बाद मनु पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं. जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते है.  इससे पहले ओलंपिक के दूसरे दिन मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था.         

12 साल बाद शूटिंग में भारत को मिला मेडल

मनु भाकर ने शूटिंग में कास्य पदक जीतकर भारत के 12 साल के सूखे को खत्म कर दिया है. भारत ने शूटिंग में आखिरी बार मेडल साल 2012 के ओलिंपिक में जीता था. यह शूटिंग में अब तक का भारत का छठा मेडल है. मानु भाकर से पहले राज्यवर्धन ने साल 2004 में सिल्वर, अभिनव बिंद्र ने साल 2008 में गोल्ड और 2012 में विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.