Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

J&K Election Results 2024: किसके सिर सजेगा सत्ता का ताज, जानें 'घाटी' की 10 VIP सीटों का हाल

Jammu Kashmir (J&K) Vidhan Sabha Chunav Result 2024: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती के बेटी समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। यहां जानें उनके बारे में।

J&K Election Results 2024: किसके सिर सजेगा सत्ता का ताज, जानें 'घाटी' की 10 VIP सीटों का हाल

जम्मू कश्मीर में मतगणना जारी है। सभी को बेसब्री से इंतजार है सत्ता का ताज किसके सर सजेगा।  बता दें, 90 विधानसभा सीटों वाली जम्मू कश्मीर में कुल तीन चरणों में वोटिंग हुई थी। जहां 43 सीटें जम्मू संभाग तो 47 सीट है कश्मीर की हैं। वैसे तो मुख्य मुकाबला महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक और नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस गठबंधन के बीच माना जा रहा है। ऐसे में जानते हैं उन 10 बड़े नेताओं के बारे में जिन पर सबकी नजर टिकी होंगी। 

1) उमर अब्दुल्ला 

उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बड़गाम सीट से चुनाव लड़ रहे थे । बता दें, बीते लोकसभा चुनाव में इंजीनियर रशीद के हाथों हर मिलने के बाद वे कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा जनता उन्हें अपना नेता चुनती है कि नहीं। 

2) इल्तिजा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पहली बार मैदान में है। वह श्री गुफावारा बिजबेहारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थी। यहां पर उनका मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के बशीर वीर और बीजेपी उम्मीदवार सोफी युसूफ से था। 

3) रविंदर रैना 

जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से चुनाव लड़े थ।  यहां पर कई राजनीतिक विशेषज्ञ उलट फेर का अंदाजा जता चुके हैं। यह सीट राजौरी जिले के अंतर्गत आती है। रैना मुकाबला पीडीपी के हक नवाज और नेशनल कांफ्रेंस के सुरेंद्र कुमार चौधरी से था। 

4) तारीक हमीद कर्रा 

जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारीख हामिद श्रीनगर जिले में पड़ने वाली सेंट्रल शालटेंग विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। वह घाटी में अपनी अलग पहचान रखते हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह चुनाव जीते हैं या नहीं। 

5) अल्ताफ बुखारी 

पीडीपी से  राजनीति शुरू करने वाले अल्ताफ बुखारी श्रीनगर के चन्नापोरा सीट से उम्मीदवार थे। उनका मुकाबला महबूबा मुफ्ती मुफ्ती की पार्टी के कबाल ट्रूबू और एमसी के मुश्ताक मोहम्मद से था। 

6) सज्जाद गनी लोन 

नॉर्थ कश्मीर की कुपवाड़ा सीट से चुनावी मैदान में उतरे सज्जाद लोन घाटी में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। यहां पर उनका मुकाबला एनसी के चौधरी मोहम्मद रमजान और बीजेपी के गुलाम मोहम्मद आमिर से था। 

7) एमवाई तारिगामी 

एमवाई तारिगामी सीट पर हमेशा से सीपीएम का कब्जा रहा है।  यहां से 1996 के बाद से ही सीपीएम के तरीगामी चुनाव जीते आ रहे हैं। अगर वह इस बार जीते हैं तो वह चौथी बार विधायक बनेंगे। 

8) सर्जन बरकाती 

सर्जन बरकाती हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बरहन के मारे जाने के बाद चर्चा में आए थे उनकी अगुवाई में जम्मू कश्मीर में कई प्रदर्शन किए गए थे। यहां तक 2016 में उनको गिरफ्तार भी किया गया था। वह 2020 में रिहा हुए लेकिन 2023 में उन्हें फिर से सुरक्षा के मध्य नजर अरेस्ट किया गय। वे दो सीट से मैदान में थे पहले बीरवाह और दूसरी गांदरबल। 

9) खुर्शीद अहमद शेख

बरमूडा से सांसद इंजीनियर रशीद लोकसभा चुनाव से पहले जेल से बाहर आ गए थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में लांगेट सीट से अपने भाई खुर्शीद अहमद शेख को उतारा है। बता दें, इंजीनियर रशीद का जम्मू कश्मीर में अपना एक वोट बैंक है। इसी के चलते बीते लोकसभा चुनाव में वह जेल में बंद होकर भी चुनाव जीतने में सफल हुए थे। 

10) शगुन परिहार 

जम्मू संभाग की किश्तवाड़ सीट से बीजेपी ने शगुन परिहार को मैदान में उतारा था। बता दें  शगुन के चाचा और पिता की आतंकियों ने निर्मम हत्या कर दी थी। उनका मुकाबला एनसी के सज्जाद अहमद और पीडीपी के फिरदौस अहमद से था।