कंगना रनौत के तीखे बयानों ने मचाई सनसनी, 'किसान आंदोलन के दौरान हुए रेप और मर्डर...'
मंडी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू मे दिए बयान से सभी को चौंका दिया। उन्होंने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान देते हुए कहा, किसान आंदोलन में रेप और मर्डर हुए थे। यदि केंद्र सरकार मजबूत नहीं होती तो ये लोग पंजाब को बांग्लादेश बना देते।
कंगना रनौत, हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और मशहूर अभिनेत्री हैं, अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने किसान आंदोलन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंगना ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने हिंसा फैलाई, और यहां तक कि वहां रेप और हत्याएं भी हुईं।
उन्होंने दावा किया कि अगर केंद्र सरकार ने कृषि बिलों को वापस नहीं लिया होता, तो इन उपद्रवियों की योजनाएं और भी खतरनाक हो सकती थीं। कंगना का यह बयान विपक्ष और विशेष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके तीखे हमलों की एक और कड़ी है। उनकी टिप्पणियों ने एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है।
ये भी पढ़े- कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय का चौंकाने वाला खुलासा, बोला- मुझे...
केंद्र सरकार मजबूत ना होती तो पंजाब बन जाता बांग्लादेश
कंगना रनौत ने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'यदि हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो ये लोग पंजाब को बांग्लादेश बना देते। किसान आंदोलन के नाम परर जो उस समय हो रहा था, वो देश में किसी से छिपा नहीं है। इस आंदोलन के दौरान लोगों को मारकर लाशों को लटकाया गया था। जब सरकार ने कृषि बिल को वापस ले लिया तो ये सारे उपद्रवी चौंक गए।'
कोलकात्ता रेप मामले पर बोली कंगना
बीजेपी सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कोलकाता मामले पर पूछे गए सवाल का भी जवाब देकर सभी को चौंका दिया। इस पर कहा, 'हमेशा मेरे लिए महिलाओं की सुरक्षा चिंता का विषय रही है। महिला सुरक्षा के लिए मैं बेहद गंभीर हूं और महिलाओं के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद करती रही हूं। आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में भी मैंने आइटम नंबर्स का विरोध किया था।'
कांग्रेस नेता ने कंगना के बयानों पर जताई आपत्ति
कांग्रेस ने कंगना रनौत के इंटरव्यू पर दिए गए बयानों पर आपत्ति जताई है। तो वहीं पंजाब के कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने कंगना के खिलाफ NSA लगाए जाने तक की मांग कर दी है। वेरका ने इस मामले पर कहा, 'कंगना अक्सर ऐसे बयान देती रहती हैं और अब उन्होंने किसानों को गाली दी है। भाजपा को इन आरोपों पर अपनी सफाई देनी पड़ेगी। पंजाब के मुख्यममंत्री भगवंत मान से मैं अपील करता हूं कि कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।'का