Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Kedarnath Helicopter Accident: रुद्रप्रयाग में टला बड़ा हादसा, हवा में चक्कर लगाने लगा हेलीकॉप्टर, फिर देखिए क्या हुआ ?

इस वर्ष 24 मई को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में  तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी। पायलट की सूझबूझ से हेली में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी। 

रुद्रप्रयाग में बीते 24 मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी, वो आज सुबह क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए उसे वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से लटकाकर गौचर हवाई पट्टी पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान एमआई 17 असंतुलित होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली जगह तलाशने के बाद हेलीकॉप्टर को घाटी में गिरा दिया।

इसे भी पढ़िये - Cyclone Asna: तबाही मचाने आ रहा है चक्रवात 'असना', अरब सागर पर मंडराया खतरा !

24 मई को आई थी तकनीकी खराबी

बता दें कि इस वर्ष 24 मई को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में  तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी। पायलट की सूझबूझ से हेली में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी। 

जिला पर्यटन अधिकारी ने दी जानकारी

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि शनिवार को हेलीकॉप्टर को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी, जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ी दूर चलने के बाद हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के प्रभाव से एमआई 17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण थारू कैंप के पास पहुंचने पर हेलीकॉप्टर को एमआई 17 से गिराना पड़ा।

किसी के हताहत होने की
हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या समान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे हेलीकॉप्टर दुर्घटना में किसी के घायल होने की अफवाह न फैलाएं।

रिपोर्ट - सुधीर पाल