Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Kolkata Doctor Rape murder Case: डॉक्टरों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के लगाए आरोप, सीबीआई को लिखा पत्र, जानें अपडेट

Kolkata Doctor Rape murder Case: कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार के बाद डॉक्टर की हत्या मामले में नया आरोप सामने आया है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. 

Kolkata Doctor Rape murder Case: डॉक्टरों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के लगाए आरोप, सीबीआई को लिखा पत्र, जानें  अपडेट

पं. बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार के बाद डॉक्टर की हत्या मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच कर रही है. मामले में अब डॉक्टरों के संगठनों ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने आरोप लगाए है. जिसको लेकर संगठन ने सीबीआई को पत्र भी लिखा है. पत्र में बताया गया है कि अस्पताल के जिस सेमिनार हॉल में डॉक्टर का शव मिला था. वहां निर्माण कार्य करा कर सबूतों से छेड़छाड़ की जा रही है. 

पत्र में सबूतों से छेड़छाड़ करना का लगाया आरोप

डॉ. कौशिक चाकी और डॉ. संजय होल्मे चौधरी द्वारा साइन पत्र में कहा गया है, "हमें उसी संस्थान में क्राइम सीन की जगह के आसपास अचानक नागरिक पुनर्निर्माण कार्यों की रिपोर्ट मिली है. हम इस तरह के प्रयास के पीछे के मकसद को लेकर बेहद आशंकित हैं और हमें लगता है कि इससे महत्वपूर्ण सबूतों के साथ छेड़छाड़ करके जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है." पत्र में आगे बताया गया, "हमने राज्य के स्वास्थ्य सचिव को इसकी सूचना दे दी है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस मामले को अत्यंत सावधानी और उचित सम्मान के साथ देखें, ताकि मृत महिला डॉक्टर को न्याय मिल सके."

 माता-पिता को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माता-पिता जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने प्रशासन से बेटी के शव को देखने की गुहार लगाई. लेकिन उन्हें उसके लिए तीन घंटे इंतजार करना पड़ा. मृतक के परिजनों ने मीडिया से बताया कि तीन घंटे बाद, उन्होंने पिता को अंदर जाकर उसका शव देखने की अनुमति दी. उन्हें केवल एक तस्वीर क्लिक करने की अनुमति दी गई, जिसे उन्होंने बाहर आकर हमें दिखाया. उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. उसके पैर 90 डिग्री अलग थे... ऐसा तब तक नहीं हो सकता जब तक कि पेल्विक गर्डल टूट न जाए, जिसका मतलब है कि वह फट गई थी."