Lawrence Bishnoi से ज्यादा खतरनाक उसका भाई अनमोल ! पुलिस ने शुरू किया खास 'ऑपरेशन'
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सात शूटरों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
जब से बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेसं बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है तबसे से जाचं एजेसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एक बार बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने सात शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है ये गिरफ्तारियां दिल्ली के अलावा पंजाब,हरियाणा जैसे राज्यों से की गई हैं। गैंगस्टर्स के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। बता दें, इस वक्त बिश्नोई गैंग नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के रडार पर है।
ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए दो इंच के फोन से दिया आदेश, फिर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और दोस्त ने बनाया प्लान!
लॉरेंस के भाई पर भी इनाम घोषित
इससे इतर लॉरेंस पर तो पुलिस कार्रवाई कर रही है दूसरी ओर एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल पर शिकंज कसते हुए 10 लाख का इनाम घोषित कर दिया है। बता दें,लॉरेंस के भाई का नाम अनमोल बिश्नोई है जो जरायम की दुनिया में सक्रिया है। वह सिद्धूमूसेवाला हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनमोल बिश्वोई फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भाग गया था,वह लगातार पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा है। बीते साल उसकी लोकेशन केन्या और इस साल कनाडा मिली थी। बताया जा रहा है, अनमोल पर 18 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जोधपुर में सजा काट चुका है, वह जेल से 2021 में बाहर आया था,तबसे वह फरार चल रहा है।
बाबा सिद्धीकी के हत्या से अनमोल का कनेक्शन
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। पकड़े शूटर्स के अनुसार वह सीधे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के संपर्क में थे। इतना ही नहीं, मर्डरकेस को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपियों ने स्नैपचैट के जरिए तिहाड़ में बंद लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत भी की थी। लॉरेंस जेल से तो उसका भाई बाहर से मर्डर की तैयारी कर रा था। बताया जाता है,अनमोल का कनेक्शन अमेरिका-कनाडा में बैठे बड़े-बड़े शूटर्स से है। फिलहाल पुलिस अब अनमोल की तलाश कर रही है।