Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Live | Lok Sabha Election 2024 Phase 7 LIVE : 8 राज्यों की 57 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक हुआ 49.68% मतदान

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting LIVE : 7वें चरण का मतदान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर जारी है, इनमें सबसे ज्यादा 13-13 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश और पंजाब की हैं. 

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 LIVE : 8 राज्यों की 57 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक हुआ 49.68% मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 LIVE

7वें चरण का मतदान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर जारी है, इनमें सबसे ज्यादा 13-13 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश और पंजाब की हैं. जबकि पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4 और झारखंड की तीन सीटें शामिल हैं, वहीं चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर इसी चरण में वोटिंग हो रही है. शाम 6 बजे मतदान खत्म हो जाएगा. वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहें https://bharatraftar.com/ पर.

Jun 1, 2024  05:11 PM
इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीत रही है- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न के घर में चल रही इंडिया गठबंधन मीटिंग समाप्त हो गई है. इसके बाद खड़गे ने प्रेस वर्ता करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीत रही है. एग्जिट पोल की डिबेट में विपक्ष के नेताओं के शामिल होने पर कहा कि हमने ढाई घंटे की लंबी मीटिंग के बाद ये तय किया गया. कि विपक्ष के नेता बीजेपी के झूठ के पर्दाफाश के डिबेट में हिस्सा लेंगे.    

Jun 1, 2024  04:59 PM
एग्जिट पोल को लेकर इंडिया गठबंधन का फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में चल रही इंडिया गठबंघन की मीटिंग में सभी विपक्ष दलों ने एग्जिट पोल को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर लिखा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है. एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबन्धन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे.  

Jun 1, 2024  04:21 PM
यूपी में दोपहर 3 बजे तक मतदान

दोपहर 3 बजे तक 46.83 फीसदी मतदान 

रॉबटर्सगंज       47.15 फीसदी
कुशीनगर        48.73 फीसदी
चंदौली            51.27 फीसदी
वाराणसी         46.86 फीसदी
महाराजगंज     51.16 फीसदी
गाजीपुर          46.13 फीसदी
मिर्जापुर         48.81 फीसदी
देवरिया         47.53 फीसदी
घोसी             44.82 फीसदी
बलिया          43.54 फीसदी
गोरखपुर       44.59 फीसदी
सलेमपुर        43.48 फीसदी
गाजीपुर        46.05 फीसदी
बासगांव       43.71 फीसदी

Jun 1, 2024  04:15 PM
हमारी सरकार बनने जा रही है- अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादन ने एग्जिद पोल को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'हमारी सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी तो समुद्र की तरफ मुंह करके बैठे हैं. उन्होंने जनता से पीठ कर ली है. इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है.'

Jun 1, 2024  03:52 PM
मतदान के बीच इंडिया गठबंधन का मंथन

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है. इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है. जिसमें विपक्ष के बड़े चहरे शामिल हो रहे है. यूपी से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव, बिहार से तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, आप से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल , संजय सिंह, राधव चड्डा, महाराष्ट्र से एनसीपी के शरद पावर और कश्मीर से फारूक अबदुल्ला शामिल हुए है. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में चल रही है.   

Jun 1, 2024  03:45 PM
लोकसभा चुनाव 2024 के सांतवे चरण में दोपहर 3 बजे तक हुआ 49.68 फीसदी मतदान
Jun 1, 2024  02:55 PM
यूपी के बलिया में वोट देने पहुंचे बुजुर्ग की मौत

बलिया में वोट देने पहुंचे एक बुजुर्ग की पोलिंग बूथ पर मौत हो गई। वह मतदान करने के लिए लाइन में लगा था, तभी वह बेहोश होकर गिर पड़ा। थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई।

Jun 1, 2024  02:40 PM
दोपहर 1 बजे तक हुआ 40.09% मतदान

दोपहर 1 बजे तक हुआ 40.09% मतदान

बिहार — 35.65 प्रतिशत

चंडीगढ़ — 40.14 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश — 48.63 प्रतिशत
झारखंड — 46.80 प्रतिशत
ओडिशा — 37.64 प्रतिशत
पंजाब — 37.80 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश — 39.31 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल — 45.07 प्रतिशत

Jun 1, 2024  02:34 PM
एक्टर और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने डाला वोट, बोले अब यह ‘मुद्दा’ बनाम ‘मोदी’ है।

एक्टर और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया और कहा, ‘इंडिया ब्लॉक जीतने जा रहा है। अब, यह ‘मुद्दा’ बनाम ‘मोदी’ है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है। पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।’

Jun 1, 2024  01:51 PM
यूपी की 13 सीटों पर 1 बजे तक 39.31% मतदान

बलिया में 38.04 फीसदी मतदान
बांसगांव में 37.74 प्रतिशत वोटिंग
चंदौली में 42.17 फीसदी मतदान
देवरिया में 39.44 प्रतिशत वोटिंग
गाजीपुर में 38.75 फीसदी मतदान
घोसी में 38.30 प्रतिशत मतदान
गोरखपुर में 37.39 फीसदी मतदान
कुशीनगर में 40.22 प्रतिशत मतदान
महराजगंज में 42.29 फीसदी वोटिंग
मिर्जापुर में 41.55 प्रतिशत मतदान
रॉबर्ट्सगंज में 38.44 फीसदी मतदान
सलेमपुर में 37.49 प्रतिशत मतदान
वाराणसी में 39.25 फीसदी वोटिंग

Jun 1, 2024  01:32 PM
भाजपा सांसद किरण खेर ने वोट डाला

भाजपा सांसद किरण खेर ने वोट डाला, बोलीं- मैंने 3 महीने पहले ही कह दिया था कि मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहती

Jun 1, 2024  01:12 PM
आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के एक मतदान केंद्र में वोट डाला

आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के एक मतदान केंद्र से वोट डाला, बोले ही संदेश है कि वोट जरूर करना चाहिए। मैं मुंबई से वोट करने आया हूं।

Jun 1, 2024  12:51 PM
पंजाब बीजेपी लीडर मनप्रीत सिंह बादल ने किया मतदान

Jun 1, 2024  12:16 PM
TMC नेता और अभिनेत्री नुसरत जहां ने पिता संग डाला वोट
Jun 1, 2024  12:13 PM
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डाला वोट

Jun 1, 2024  11:51 AM
अभिनेत्री गुल पनाग ने डाला वोट

Jun 1, 2024  11:46 AM
भाजपा नेता सुवेंदु का आरोप- वोटिंग सेंटर्स पर लगे वेब कास्टिंग कैमरे खराब

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राज्य के कई मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लगाए गए वेब कास्टिंग कैमरे खराब हैं। इनमें डायमंड हार्बर में 141, मथुरापुर में 131, जॉयनगर में 90 और जादवपुर में 60 कैमरे खराब हैं।

A large number of Web Casting Cameras installed in the Polling Booths are malfunctioning in the following Parliamentary Constituencies:-

Diamond Harbour - 141 cameras

Mathurapur - 131 cameras

Joynagar - 90 cameras

Jadavpur - 60 cameras@ECISVEEP & @CEOWestBengal must…

— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) June 1, 2024

Jun 1, 2024  11:40 AM
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30 % वोटिंग हुई।

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30 % वोटिंग हुई। सबसे ज़्यादा हिमाचल प्रदेश में 31.92 प्रतिशत वोटिंग और सबसे कम ओड़िशा में 22.64 प्रतिशत वोटिंग हुई। उत्तर प्रदेश में 28.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Jun 1, 2024  11:34 AM
बालासोर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार प्रताप चंद्र सारंगी ने डाला वोट

बालासोर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार प्रताप चंद्र सारंगी ने वोट डाला। कांग्रेस की ओर से यहां श्रीकांत जेना मैदान में हैं, जबकि BJP के लेखाश्री सामंतसिंघर निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे उम्मीदवार हैं।

Jun 1, 2024  11:31 AM
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के डाला अपना वोट

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मोहनपुरा गांव में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला। 

Jun 1, 2024  11:00 AM
कोलकाता में BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती ने डाला अपना वोट

Jun 1, 2024  10:47 AM
पश्चिम बंगाल के भांगर में बमबारी, लाठीचार्ज

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में CPI (M) और ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC पर हमले का आरोप लगाया है। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर में सतुलिया इलाके में TMC समर्थकों ने CPI (M) और ISF पर बम से हमला किया। आरोप है कि हमले में ISF के कई वर्कर घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज करके हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा।

Jun 1, 2024  10:42 AM
पश्चिम बंगाल  में मतदान के दिन हंगामा

मीडिया जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व EVM और कागजाद लूट लिए। 1 CU, 1 BU और 2 VVPat मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया। सेक्टर ऑफिसर ने केस दर्ज कराया है। इलाके में वोटिंग शांतिपूर्वक चल रही है। अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक, नकली ईवीएम थे, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं।

Jun 1, 2024  10:39 AM
राघव चड्ढा ने किया मतदान

Jun 1, 2024  10:22 AM
तेजस्वी यादव ने डाला वोट, बोले घर से निकले और वोट की चोट करें

Jun 1, 2024  10:11 AM
लालू यादव ने पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी के साथ वोट डाला

Jun 1, 2024  10:09 AM
रविशंकर प्रसाद ने परिवार संग डाला वोट

Jun 1, 2024  10:07 AM
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वोट डाला, एक्स पर लिखा हमारा वोट देश की प्रगति, समृद्धि, स्थिरता व निरंतरता को बनाए रखने के लिए, विकसित भारत के लिए

Jun 1, 2024  10:02 AM
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक हुआ 11.31 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 10.58%, चंडीगढ़ में 11.6%, हिमाचल प्रदेश में 14.35%, झारखंड में 12.15%, ओडिशा में 7.69%, पंजाब में 9.64%, उत्तर प्रदेश में 12.94% और पश्चिम बंगाल में 12.64% वोटिंग हुई है

Jun 1, 2024  09:55 AM
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंडी में डाला अपना वोट

Jun 1, 2024  09:50 AM
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने जालंधर में आम आदमी की तरह डाला अपना वोट, कहा- VIP संस्कृति नहीं होनी चाहिए
Jun 1, 2024  09:45 AM
सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 12.94% मतदान हुआ
Jun 1, 2024  09:35 AM
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने मतदान के अधिकार का उपयोग किया

Jun 1, 2024  09:12 AM
गोरखपुर से BJP उम्मीदवार रवि किशन ने पत्नी प्रीति संग वोट डाला

Jun 1, 2024  09:00 AM
CM योगी ने गोरखपुर में किया मतदान

Jun 1, 2024  08:58 AM
PM मोदी ने 7वें चरण की वोटिंग को लेकर की अपील
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं. 
Jun 1, 2024  08:50 AM
वोटिंग को लेकर राहुल गांधी ने किया ट्वीट

प्यारे देशवासियों! आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं। आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ ज़रूर कीजिए। 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है। #Vote4INDIA

May 31, 2024  09:12 PM
PM मोदी से लेकर इन दिग्गजों की किस्मत होगी EVM में कैद

7वें चरण में 904 उम्मीदवार मैदान में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रनौत, TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला इसी चरण में EVM में कैद होगा. हालांकि सबकी नजरें UP के पूर्वांचल पर जरूर टिकी हुई है, क्योंकि इस चरण से PM मोदी वाराणसी से, मिर्जापुर से NDA उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल, गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की किस्मत दांव पर लगी हुई है.