Live | Lok Sabha Election 2024 Phase 7 LIVE : 8 राज्यों की 57 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक हुआ 49.68% मतदान
Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting LIVE : 7वें चरण का मतदान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर जारी है, इनमें सबसे ज्यादा 13-13 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश और पंजाब की हैं.
7वें चरण का मतदान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर जारी है, इनमें सबसे ज्यादा 13-13 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश और पंजाब की हैं. जबकि पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4 और झारखंड की तीन सीटें शामिल हैं, वहीं चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर इसी चरण में वोटिंग हो रही है. शाम 6 बजे मतदान खत्म हो जाएगा. वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहें https://bharatraftar.com/ पर.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न के घर में चल रही इंडिया गठबंधन मीटिंग समाप्त हो गई है. इसके बाद खड़गे ने प्रेस वर्ता करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीत रही है. एग्जिट पोल की डिबेट में विपक्ष के नेताओं के शामिल होने पर कहा कि हमने ढाई घंटे की लंबी मीटिंग के बाद ये तय किया गया. कि विपक्ष के नेता बीजेपी के झूठ के पर्दाफाश के डिबेट में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में चल रही इंडिया गठबंघन की मीटिंग में सभी विपक्ष दलों ने एग्जिट पोल को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर लिखा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है. एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबन्धन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे.
दोपहर 3 बजे तक 46.83 फीसदी मतदान
रॉबटर्सगंज 47.15 फीसदी
कुशीनगर 48.73 फीसदी
चंदौली 51.27 फीसदी
वाराणसी 46.86 फीसदी
महाराजगंज 51.16 फीसदी
गाजीपुर 46.13 फीसदी
मिर्जापुर 48.81 फीसदी
देवरिया 47.53 फीसदी
घोसी 44.82 फीसदी
बलिया 43.54 फीसदी
गोरखपुर 44.59 फीसदी
सलेमपुर 43.48 फीसदी
गाजीपुर 46.05 फीसदी
बासगांव 43.71 फीसदी
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादन ने एग्जिद पोल को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'हमारी सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी तो समुद्र की तरफ मुंह करके बैठे हैं. उन्होंने जनता से पीठ कर ली है. इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है.'
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है. इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है. जिसमें विपक्ष के बड़े चहरे शामिल हो रहे है. यूपी से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव, बिहार से तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, आप से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल , संजय सिंह, राधव चड्डा, महाराष्ट्र से एनसीपी के शरद पावर और कश्मीर से फारूक अबदुल्ला शामिल हुए है. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में चल रही है.
बलिया में वोट देने पहुंचे एक बुजुर्ग की पोलिंग बूथ पर मौत हो गई। वह मतदान करने के लिए लाइन में लगा था, तभी वह बेहोश होकर गिर पड़ा। थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई।
दोपहर 1 बजे तक हुआ 40.09% मतदान
बिहार — 35.65 प्रतिशत
चंडीगढ़ — 40.14 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश — 48.63 प्रतिशत
झारखंड — 46.80 प्रतिशत
ओडिशा — 37.64 प्रतिशत
पंजाब — 37.80 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश — 39.31 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल — 45.07 प्रतिशत
एक्टर और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया और कहा, ‘इंडिया ब्लॉक जीतने जा रहा है। अब, यह ‘मुद्दा’ बनाम ‘मोदी’ है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है। पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।’
बलिया में 38.04 फीसदी मतदान
बांसगांव में 37.74 प्रतिशत वोटिंग
चंदौली में 42.17 फीसदी मतदान
देवरिया में 39.44 प्रतिशत वोटिंग
गाजीपुर में 38.75 फीसदी मतदान
घोसी में 38.30 प्रतिशत मतदान
गोरखपुर में 37.39 फीसदी मतदान
कुशीनगर में 40.22 प्रतिशत मतदान
महराजगंज में 42.29 फीसदी वोटिंग
मिर्जापुर में 41.55 प्रतिशत मतदान
रॉबर्ट्सगंज में 38.44 फीसदी मतदान
सलेमपुर में 37.49 प्रतिशत मतदान
वाराणसी में 39.25 फीसदी वोटिंग
भाजपा सांसद किरण खेर ने वोट डाला, बोलीं- मैंने 3 महीने पहले ही कह दिया था कि मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहती
आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के एक मतदान केंद्र से वोट डाला, बोले ही संदेश है कि वोट जरूर करना चाहिए। मैं मुंबई से वोट करने आया हूं।
Just voted in my village, Badal, for #LokSabhaElections2024. This is a huge privilege, so I urge people to go out and vote for a better and #ViksitBharat! pic.twitter.com/K4ZcxjPEUz
— Manpreet Singh Badal (Modi Ka Parivar) (@MSBADAL) June 1, 2024
लोकतंत्र के महापर्व में सपरिवार अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 1, 2024
हमारा मत लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए तथा देवभूमि की संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वाले धनबल के पुजारियों को सबक सिखाने के नाम रहा।
जय हिमाचल! pic.twitter.com/DtC7DJBeUi
Best to vote early !@rwac48 pic.twitter.com/FWdP6PtztV
— Gul Panag (@GulPanag) June 1, 2024
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राज्य के कई मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लगाए गए वेब कास्टिंग कैमरे खराब हैं। इनमें डायमंड हार्बर में 141, मथुरापुर में 131, जॉयनगर में 90 और जादवपुर में 60 कैमरे खराब हैं।
A large number of Web Casting Cameras installed in the Polling Booths are malfunctioning in the following Parliamentary Constituencies:-
Diamond Harbour - 141 cameras
Mathurapur - 131 cameras
Joynagar - 90 cameras
Jadavpur - 60 cameras@ECISVEEP & @CEOWestBengal must…
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) June 1, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30 % वोटिंग हुई। सबसे ज़्यादा हिमाचल प्रदेश में 31.92 प्रतिशत वोटिंग और सबसे कम ओड़िशा में 22.64 प्रतिशत वोटिंग हुई। उत्तर प्रदेश में 28.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बालासोर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार प्रताप चंद्र सारंगी ने वोट डाला। कांग्रेस की ओर से यहां श्रीकांत जेना मैदान में हैं, जबकि BJP के लेखाश्री सामंतसिंघर निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे उम्मीदवार हैं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मोहनपुरा गांव में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला।
कोलकाता में BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में अपना वोट डाला!@mithunda_off@BJP4India#MithunChakraborty #VotingDay #LokSabaElections2024 #Phase7 #Phase7 #Varanasi #HarbhajanSingh #RaghavChadha #ElectionResults #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/qsnJsqCVKC
— Humara Bihar (@HumaraBihar) June 1, 2024
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में CPI (M) और ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC पर हमले का आरोप लगाया है। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर में सतुलिया इलाके में TMC समर्थकों ने CPI (M) और ISF पर बम से हमला किया। आरोप है कि हमले में ISF के कई वर्कर घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज करके हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा।
मीडिया जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व EVM और कागजाद लूट लिए। 1 CU, 1 BU और 2 VVPat मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया। सेक्टर ऑफिसर ने केस दर्ज कराया है। इलाके में वोटिंग शांतिपूर्वक चल रही है। अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक, नकली ईवीएम थे, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं।
लोकतंत्र के इस महापर्व पर मैंने एक जागरूक वोटर होने की अपनी ज़िम्मेदारी निभाई। आप सब भी वोट डालने ज़रूर जाएँ।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/kwmHQrBiHW
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 1, 2024
नौकरी, बेरोज़गारी, महंगाई, गरीबी और मुद्दों से ध्यान भटकाने एवं लोकतंत्र, आरक्षण और संविधान हटाने वालों को अब जनता हटा रही है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 1, 2024
अपने मतदान के प्रयोग से जनसमस्याओं को दूर एवं लोकतंत्र को मजबूत करें। #TejashwiYadav pic.twitter.com/AGIq9jNl1I
मेरा वोट मणिपुर की बहन - बेटियों के सार्वजनिक चीरहरण पे,मौन धारण करने वाले के ख़िलाफ़
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 1, 2024
Vote for Manipur pic.twitter.com/KfNYJBbZAV
“पहले मतदान फिर जलपान”
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) June 1, 2024
लोक सभा चुनाव-2024 के लिए आज पटना में सपरिवार मतदान किया। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'आत्मनिर्भर व विकसित भारत' के लिए लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतदान अवश्य करें। pic.twitter.com/ZEB3J1skAL
हमारा वोट देश की प्रगति, समृद्धि, स्थिरता व निरंतरता को बनाए रखने के लिए, विकसित भारत के लिए 🇮🇳 pic.twitter.com/fAZvJZa7GZ
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) June 1, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 10.58%, चंडीगढ़ में 11.6%, हिमाचल प्रदेश में 14.35%, झारखंड में 12.15%, ओडिशा में 7.69%, पंजाब में 9.64%, उत्तर प्रदेश में 12.94% और पश्चिम बंगाल में 12.64% वोटिंग हुई है।
Vote Mandi 🗳️🥰🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/Mg1p0e88TD
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 1, 2024
आज अपने पैतृक गाँव विजयपुर, हिमाचल प्रदेश में प्रथम मतदाता के रूप में सपरिवार मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) June 1, 2024
सशक्त, सक्षम, सामर्थ्यवान और आत्मनिर्भर भारत के लिए मैं सभी मतदाताओं से अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ।
आपका मत… pic.twitter.com/ObQf3cYmLM
लोक सभा चुनाव-2024 के लिए आज गोरखपुर में धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति शुक्ला जी के साथ मतदान किया।
— Ravi Kishan (Modi Ka Parivar) (@ravikishann) June 1, 2024
'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण के लिए आप सभी मतदान अवश्य करें।
जय हिंद! pic.twitter.com/hZWJx7wdqw
'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के लिए गोरखपुर में मतदान... https://t.co/W4MGxpMeta
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 1, 2024
प्यारे देशवासियों! आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं। आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ ज़रूर कीजिए। 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है। #Vote4INDIA
7वें चरण में 904 उम्मीदवार मैदान में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रनौत, TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला इसी चरण में EVM में कैद होगा. हालांकि सबकी नजरें UP के पूर्वांचल पर जरूर टिकी हुई है, क्योंकि इस चरण से PM मोदी वाराणसी से, मिर्जापुर से NDA उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल, गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की किस्मत दांव पर लगी हुई है.