Live | Lok Sabha Election Result 2024: देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन, जनता का जताया आभार
आज 4 जून को 542 लोकसभा सीटों पर नतीजे सामने आएंगे. इस बार देखना दिलचस्प होगा की नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे या फिर देश में 10 साल बाद बदलाव होगा. लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट को लेकर महाकवरेज लगातार जारी है. पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे https://bharatraftar.com/ के साथ
करोड़ों देशवासियों को चुनाव के जिस रिजल्ट का इंतजार है वो अब आने वाला है. NDA का मंगल होगा या INDIA गठबंधन को खुशखबरी मिलेगी इस पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है. 542 सीटों पर काउंटिंग पहले पोस्टल बैलेट से होगा, इसके 30 मिनट बाद EVM से काउंटिंग की जाएगी जिसको लेकर पूरी तैयारियां चुनाव आयोग की ओर से कर ली गई है. हालांकि इस बार सबकी निगाहें यूपी के दो लड़कों पर जरूर होगा दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव में साथ आए राहुल-अखिलेश की जोड़ी ने इस लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंककर रख दी जिसके चलते मुकाबला दिलचस्प हो गया है, अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार राहुल-अखिलेश की जोड़ी कमाल दिखाती है या फिर से मोदी-योगी का जादू चलेगा. पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहे https://bharatraftar.com/ के साथ
लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. 7 जून को सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.
प्रधानमंत्री @narendramodi ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अपना और केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंपा। राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का… pic.twitter.com/n9yri078uH
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2024
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार 5 से 9 जून के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा. संभानवना है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण 7 जून तक संभव है. वहीं सूत्र बताते हैं कि कल सुबह 11:30 बजे मोदी कैबिनेट की पहली बड़ी बैठक है.
पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार जनता ने एनडीए की सरकार को चुना है. ये कार्यकाल कई बड़े फैसलों वाला कार्यकाल होगा. इस बार केंद्र सरकार देश के हर राज्य की सरकार के साथ मिलकर काम करेगी. चाहे किसी भी दल की सरकार हो.
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान सबसे ऊपर है. संविधान ही हमें राह दिखाता है. इस साल ही हमारा संविधान 75 साल का हो जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इस बार एनडीए सरकार का उद्देश्य होगा कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाया जाए.
पीएम ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव मेरी मां के निधन के बाद पहला चुनाव है. लेकिन देश की कोटि-कोटि माताओं और बहनों ने मेरा साथ दिया. मुझे प्रेरणा दी. आज का दिन मेरे लिए काफी भावुक है.
पीएम ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दलों का सहयोग बेहतरीन रहा है. चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के नेतृत्व में दोनों ही राज्यों में एनडीए का प्रदर्शन शानदार रहा.
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब महाप्रभु जगन्नाछ की धरती ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब यहां बीजेपी का सीएम होगा.
पीएम ने कहा कि ये जीत सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये जीत 140 करोड़ जनता की जीत है.
पीएम ने अपने संबोधन की शुरूआत जनता के प्रति आभार व्यक्त कर की. उन्होंने कहा कि ये जीत जनता की जीत है. ये जीत सबके साथ सबके विकास की जीत है.
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरूआत उन्होंने भारत माता की जय और जय जगन्नाथ के नारे के साथ की.
बीजेपी दफ्तर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी. इसके साथ ही माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से एनडीए इतिहास रच रही है. हर प्रदेश में एनडीए का झंडा लहरा रहा है और तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंच से पीएम मोदी का स्वागत किया. साथ ही मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.
बीजेपी दफ्तर में पीएम मोदी मंच पर मौजूद हैं. उनके साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी जैसे ही बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, पूरा बीजेपी दफ्तर मोदी- मोदी के नारों से गूंज उठी. बड़े ही भव्य तरीके से पीएम मोदी का कार्यकर्ताओँ ने स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया.
राहुल गांधी ने नतीजों के बाद ट्वीट कर लिखा, 'भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है. देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी. गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई.'
तेलागंना की हैदराबाद सीट से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पांचवी बार जीत गए हैं. जीत के बाद उन्हें सर्टिफिकेट मिल चुका है. उनके सामने BJP की उम्मीदवार माधवी लता थीं. वो 3 लाख वोटों से हारी हैं.
नतीजों के बाद ममता बनर्जी ने कहा, मैं बस यह चाहती हूं कि सभी राज्यों को राजस्व का अपना हिस्सा मिले. मैं चाहती हूं कि ED-CBI का दुरुपयोग रुके. हम देश भर में आंदोलन शुरू करेंगे. ममता बनर्जी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि पैसे या ईडी-सीबीआई के डर से भाजपा के साथ न रहें, आइए हमारे साथ जुड़िए.
साथ ही ममता बनर्जी ने कहा, मैं कल INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हो पाऊंगी, लेकिन मैं निश्चित रूप से किसी को भेजूंगी क्योंकि मुझे अपने लोगों की रक्षा करनी होगी. मैं अभिषेक को दिल्ली भेजूंगी.
लोकसभा चुनाव के परिणाम के बीच शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांंधी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यूपी की जनता ने कमाल करके दिखा दिया,सभी प्रदेशों का धन्यवाद, यूपी को स्पेशल धन्यवाद. इंडिया गठबंधन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन यूपी में ही किया. सरकार बनाने के सावल पर राहुल ने कहा कि कल इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है.
राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की थी, ये चुनाव हम मजबूती से लड़े हैं, चुनाव के दौरान साजिश रची गई. राहुलल ने कहा इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ा है. मैं इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करता है.राहुल गांधी आगे बोले- यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी. जब इन्होंने बैंक अकाउंट सीज किए, पार्टियां तोड़ीं, तब मेरे माइंड में था कि हिंदुस्तान की जनता एकजुट होकर लड़ जाएगी. राहुल बोले, आपने संविधान को बचाने का पहला और सबसे बड़ा कदम ले लिया है.
चुनाव रूझानों के बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता कांग्रेस राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये चुनाव दो पार्टियों की नहीं बल्किं बीजेपी और जनता के बीच थी. देश के जनादेश को हम स्वाकीर. साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन के कार्यकार्ताओं को भी शुक्रिया अदा किया.
बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1,52000 वोटों से जीते। शिवराज सिंह चौहान विदिशा से 8,20000 वोटों से जीते।अमित शाह 7 लाख वोटों से आगे। पीलीभीत से जितिन प्रसाद 1,75000 वोटों से जीते।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत गए। यहां की जनता ने ये साफ संदेश दिया कि वह अफजाल और उनके परिवार के साथ है।
पश्चिम बंगाल की बहरमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की हार हुई है। इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी प्रत्याशी यूसुफ पठान ने जीत हासिल की है। वहीं, मैनपुरी सीट से अखिलेश यादवी की पत्नी डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं।
पश्चिम बंगाल की बहरमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की हार हुई है। इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी प्रत्याशी यूसुफ पठान ने जीत हासिल की है। वहीं, मैनपुरी सीट से अखिलेश यादवी की पत्नी डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं।
दिल्ली की नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज ने जीत हासिल की है। वहीं, भिवंडी से केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल चुनाव हार गए हैं। इस सीट से एनसीपी शरद पवार की पार्टी के सुरेश महात्रे उर्फ बाल्या मामा ने चुनाव जीता है।
मध्य प्रदेश की विदिशा सीट पर भाजपा ने परचम लहरा दिया है। विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब आठ लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को हराया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में मध्य प्रदेश में भाजपा का काफी बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है।
आरा लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने चुनाव जीत लिया है। इस सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की हार हुई है। वहीं, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर की जीत हुई है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर हार गए हैं। इस तरह मोदी के दो और मंत्रियों की हार हुई है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों में एक और चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है. अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव हार गई हैं। अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने करीब सवा लाख वोटों के अंतर से स्मृति ईरानी को हराया है। साल 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था. इस चुनाव में राहुल गांधी रायबरेली से खड़े थे।
राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव में रविंद्र सिंह भाटी को करारी हार मिली है। कांग्रेस उम्मेदाराम बेनीवाल ने 90 हजार मतों के अंतर से हरा दिया है। बता दें कि भाटी की सभाओं में बड़ी भीड़ उमड़ती थी।
जालोर सिरोह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव को बीजेपी उम्मीदवार लुंबाराम ने 201543 वोटों से हार गए है. बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम को 796783 वोट मिले. वहीं वैभव गहलोत को 595240 वोट हासिल हुए.अशोक गहलोत का जादू नहीं चल पाया.
आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के काम नहीं आया. फैजाबाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. सपा के अवधेश प्रसाद ने 31800 बीजेपी को हरा दिया है. अयोध्या के दम पर बीजेपी ने पूरे देश में फूंका था जीत का बिगुल
लोकसभा चुनाव के नतीजों के मद्देनजर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिलने जाएगा। इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे, जो चुनाव आयोग से मिलने उनके दफ्तर जाएंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हम सरकार बनाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि एनडीए को अब तक के नतीजों में बहुमत मिलता दिख रहा है, मगर भाजपा बहुमत से दूर दिख रही है. इंडिया गठबंधन 231 और एनडीए 295 सीटों पर आगे है।
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को संसदीय चुनावों के लिए चल रही मतगणना के बीच में ही पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में अपनी हार स्वीकार कर ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उमर अब्दुल्ला निर्दलीय अब्दुल राशिद शेख से दोपहर डेढ़ बजे तक 1.30 लाख से अधिक वोटों के अंतर से पीछे चल रहे थे। राशिद शेख टेरर फंडिग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षी महाराज ने हैट्रिक लगा दी. बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज ने सपा की अन्नू टंडन को 42000 मतों हराकर जीत हासिल की है.
यूपी की रायबरेली सीट पर एक बार फिर कांग्रेस के हिस्से जा रही है. कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 4 लाख वोटों से आगे चल रहे है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह ने हार मानते हुए रायबरेली की जनता से माफी मांग चुके है.
यूपी की इलाहाबाद लोकसभा सीट के 17वे राउंड की गिनती में 306867 वोट पाकर उज्जवल रमण सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीरज त्रिपाठी से आगे 43824 वोटो से आगे.
यूपी की लखीमपुर खीरी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी चुनाव हार गए है. खीरी से सपा के उत्कर्ष वर्मा चुनाव जीते ने भाजपा के अजय टेनी को चुनाव हराया है.
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है. कि नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री पद का ऑफर INDIA गठबंधन दे सकता है. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा करती है इंडिया गंठबंधन शरद पवार ने नायडू और नीतीश से की बात की है. नवीन पटनायक के संपर्क में भी शरद पवार.
गुरुग्राम लोकसभा सीट
राउंड नंबर- 18
NDA से राव इंद्रजीत- 25100
INDIA से राज बब्बर- 123658
राहुल यादव - 768
देश की हॉट सीटों में से एक हिमाचल की मंडी सीट बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत आगे चल रही है. उनके खिलाफ कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ रहे है. बीजेपी को 512989 मिले. वही कांग्रेस को 441123 वोट मिले है.
चांदनी चौक - प्रवीण खंडेलवाल - 13,995
ईस्ट - हर्ष मल्होत्रा - 17,453
नई दिल्ली - बांसुरी स्वराज - 20,528
नॉर्थ ईस्ट - मनोज तिवारी - 44,427
नॉर्थ वेस्ट - योगेंद्र चंदोलिया - 83,135
साउथ - रामवीर बिधूड़ी - 37,570
वेस्ट - कमलजीत - 50,487
इंदौर में BJP ने कांग्रेस कैंडिडेट को अपने पक्ष में करके आखिरी समय पर नामांकन वापस करवा दिया था, इसकी वजह से इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार था ही नहीं। नतीजा यह हुआ है कि इंदौर में बीजेपी उम्मीदवार इस समय 10 लाख वोटो से आगे चल रहे हैं। लेकिन दूसरे नंबर पर वहां के लोगों ने NOTA को ही चुना है।1.85 लाख से ज़्यादा हो चुका है NOTA।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत की जीत हो गई है। कंगना रनौत करीब 74 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीती हैं। हिमाचल प्रदेश की गुना सीट से अनुराग ठाकुर भी जीत चुके हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा करीब 36 हजार वोटों से आगे है।
उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर राहुल गांधी बहुत बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। राहुल गांधी रायबरेली से करीब 201044 वोटों से आगे चल रहे हैं। राहुल गांधी को अभी तक 360914 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के दिनेश प्रसाद सिंह को 159870 मिले हैं। वहीं, अमेठी में स्मृति ईरानी कांग्रेस के केएल शर्मा से काफी पीछे चल रही हैं।
मध्य प्रदेश में भाजपा सभी 29 सीटों पर आगे चल रही है। गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव जीत भी चुके हैं। शिवराज सिंह चौहान भी विदिशा से आगे चल रहे हैं। इंदौर में भाजपा कैंडिडेट शंकर लालवाणी करीब 7 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि इसी सीट पर नोटा को 1,45,837 मिले हैं।
मेरठ लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल फिर पीछे हो गए हैं. सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा अब 7183 वोटों से आगे हो गई हैं।
गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा के अफजाल अंसारी 32799 वोटों से आगे।
कासगंज लोकसभा सीट से सपा के देवेश शाक्य 18598 वोटों से आगे।
बस्ती लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी 40122 वोट से आगे।
कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव 71,154 वोटों से आगे।
सोनभद्र से सपा उम्मीदवार छोटे लाल खरवार 25350 मतों से आगे।
आजमगढ़ सीट पर 9वें राउंड की गिनती पूरी,सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 64915 वोट से आगे, निरहुआ काफी पीछे।
अपने आप को अभूतपूर्व होने का दिखावा करते थे।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 4, 2024
अब साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री भूतपूर्व होने वाले हैं।
नैतिक ज़िम्मेदारी लें और इस्तीफ़ा दें। यही इस चुनाव का संदेश है।
चुनाव आयोग के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, भाजपा अब भी बहुमत से काफी दूर है. भारतीय जनता पार्टी अभी 241 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि कांग्रेस 96 सीटों पर आगे है. वहीं अखिलेश की समाजवादी पार्टी यूपी में 34 सीटों पर आगे चल रही है. ममता बनर्जी की टीएमसी बंगाल में 31 सीटों पर आगे है. डीएमके 21 और टीडीपी 16 सीटों पर आगे है. नीतीश कुमार की जदयू 15 सीटों पर आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जीत बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अभी वह रायबरेली से करीब 1 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी आगे चल रहे हैं। राहुल गांधी को पिछली बार अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था।
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर भाजपा का मामला फंसता दिख रहा है। अब तक के वोटों की गिनती में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पिछड़ चुकी हैं। अमेठी में स्मृति ईरानी करीब 47 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं। गांधी परिवार के करीबी और कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बड़ी बढ़त की ओर हैं। वह फिलहाल, 47424 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, रायबरेली से भी राहुल गांधी आगे चल रहे हैं।
1.स्मृति ईरानी
2. नारायण राणे
3. राव इंद्रजीत सिंह
4. नित्यानंद राय
5. गिरिराज सिंह
6. गजेंद्र सिंह शेखावत
7. अर्जुनराम मेघवाल
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अब तक के नतीजों में भाजपा अपने दम पर बहुमत से दूर नजर आ रही है। अब तक के रुझानों में एनडीए 291 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन का कुल आंकड़ा 231 पहुंच चुका है।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत 46397 वोटो से आगे
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर 118291 वोट से आगे चल रहे हैं
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ राजीव भारद्वाज 203605 वोटो से आगे चल रहे हैं
1: जम्मू: बीजेपी 70286 वोटों से आगे.
2: अनंतनाग-राजौरी: जेकेएनसी 147235 वोटों से आगे.
3: बारामूला: एर रशीद 61619 वोटों से आगे.
4: श्रीनगर: जेकेएनसी 87699 वोटों से आगे.
5: उधमपुर: बीजेपी 46016 वोटों से आगे.
एनडीए इस समय 290 सीटों पर आगे है। इंडिया गठबंधन 230 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य पार्टियां 21 सीटों पर आगे चल रही हैं। फिलहाल अकेले बीजेपी की बात करें तो वह 239 सीटों पर आगे है। ऐसे में अकेले बीजेपी के पास बहुमत आना बहुत मुश्किल है। नागौर सीट से हनुमान बेनीवाल आगे चल रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से जीत हासिल कर ली है। गांधीनगर सीट पर 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। 2019 में इस सीट पर 17 उम्मीदवार थे। वहीं, 2014 के चुनाव में 18 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी।
बाड़मेर सीट से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी 1.27 लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं। राजस्तान में बीजेपी 13 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है। वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर सीट पर 19 हजार वोटों से आगे है। अलवर में भूपेंद्र यादव आगे हैं। बीकानेर सीट पर अर्जुनराम मेघवाल 18142 वोटों से आगे हैं। बीजपी के राज्य में अध्यक्ष सीपी जोशी 1.34 लाख वोटों से आगे है। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोटा से 15 हजार वोटों से आगे हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावार सीट से 1.50 लाख वोटों से आगे हैं।
लोकसभा चुनवा के अब तक के रुझानों में एनडीए और इंडिया घठबंधन के बीच बहुत बड़ा अब गैप नहीं बचा है। एनडीए अभी 292 सीटों पर आगे है तो इंडिया गठबंधन 230 सीटों पर आगे है। अब किसकी सरकार बनेगी, इस पर पेच फंस गया है, क्योंकि भाजपा अभी अकेले अपने दम पर बहुमत के पास नहीं पहुंची है।
बरेली सीट
भाजपा (छत्रपाल सिंह गंगवार) - 130772
सपा (प्रवीण सिंह ऐरन) - 118344
भाजपा आगे : 12428 वोट से
आंवला सीट
भाजपा (धर्मेंद्र कश्यप)-152778
सपा (नीरज मौर्य)-165156
सपा आगे : 12378 से
पीलीभीत सीट
भाजपा (जितिन प्रसाद) - 167261
सपा (भगवत सरन गंगवार) - 95795
भाजपा आगे : 71466 वोट से
लोकसभा का पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में आया है। बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद राम बेनीवाल ने जीत दर्ज की है।
पंजाब में 2 बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। फरीदकोट और खडूर साहिब लोकसभा सीट पर नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं। फरीदकोट सीट से इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे इंडिपेंडेंट उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा 32000 वोटों से आगे। इस सीट पर बीजेपी के हंसराज हंस और AAP के करमजीत अनमोल भी मुकाबले में है। सरबजीत सिंह की मां बिमल कौर 1989 में रोपड़ से सांसद रह चुकी हैं। वहीं, एनएसए के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह भी खडूर साहिब लोकसभा से 63000 वोटों से आगे चल रहा है।
माता ईश्वर का रूप है, आज मेरी माँ मुझे दही शक्कर खिलाती हुई 🥰🙏 pic.twitter.com/07O66nC5O0
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 4, 2024
बीजेपी अब तक 236 सीटों पर आगे है और 1 पर जीत हासिल हो चुकी है। कांग्रेस 97 पर, समाजवादी पार्टी 33, टीएमसी 29, डीएमके 21 सीटों पर, टीडीपी 16 पर, जेडीयू 15, शिवसेना (यूबीटी)- 10, एसीपी शरद- 8, शिवसेना शिंदे- 6, एलजेपी राम विलास- 5, सीपीआई- 5, आरजेडी- 4, जेडीएस- 3, आम आदमी पार्टी- 3 सीटों पर आगे चल रही है। सूरत सीट के अलावा किसी पर भी रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है।
हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.
वाराणसी सीट से पीएम मोदी करीब 50 हजार वोटों से आगे.
त्रिपुरा की दोनों सीटों पर भाजपा आगे.
छत्तीसगढ़ में नौ सीटों पर भाजपा आगे.
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा आगे.
गुजरात में 26 में से 25 सीटों पर भाजपा आगे. एक पर कांग्रेस को बढ़त.
मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव के नतीजों में मोदी सरकार के 6 मंत्री पिछड़ गए हैं. स्मृति ईरानी, नारायण राणे, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह समेत मोदी सरकार के 6 मंत्री पीछे चल रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी, नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. अब तक के रुझानों में एनडीए 289 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन का कुल आंकड़ा 233 पहुंच चुका है.
चांदनी चौक में कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल की लीड घटकर 990 वोट्स की हुई.
मेरठ से अरुण गोविल आगे चल रहे.
पीएम मोदी 33 हजार वोट से आगे.
राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से आगे.
कन्नौज से अखिलेश यादव आगे.
फिरोजाबाद में सपा के अक्षय यादव आगे.
सुल्तानपुर सीट से सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद 5326 मतों से आगे, मेनका गांधी पीछे।
पीलीभीत सीट से भाजपा के जितिन प्रसाद 16459 वोट से आगे चल रहे हैं।
आगरा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल 9015 वोट से आगे चल रहे हैं।
उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षी महाराज 5438 वोटों से आगे चल रहे हैं।
गोरखपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला 15285 वोटों से आगे चल रहे हैं।
कैराना सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी 2989 मतों से आगे चल रहे हैं।
चंदौली सीट से सपा प्रत्यासी बीरेंद्र सिंह 6359 मतों से आगे।
अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर 3403 वोटों से आगे हैं।
अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सतीश गौतम 16439 वोट से आगे।
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी पिछड़ गई हैं. शुरुआती रुझानों में स्मृति ईरानी करीब 15 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले केएल शर्मा आगे चल रहे हैं. पिछली बार इस सीट पर राहुल गांधी को हार का मुंह देखना पड़ा था. अब राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल अभी रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. उत्तर प्रदेश में भाजपा अभी 36 तो सपा 29 सीटों पर आगे है. यूपी में कांग्रेस 8 तो आरएलडी दो सीटों पर आगे हैं. राहुल गांधी रायबरेली से आगे चल रहे हैं, जबकि स्मृति ईरानी अमेठी से पिछड़ती दिख रही हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा अभी 194 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे है. अखिलेश यादव की सपा 30 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार में राजद 3 तो जदयू 6 सीटों पर लीड कर रही है. बहरहाल, रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. मगर 400 पार का सपना टूटता दिख रहा है. अगर रुझान ऐसे ही नतीजों में तब्दील होते हैं तो एनडीए सरकार तो बना लेगा, मगर 400 पार नहीं हो पाएगा.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. यूपी में एनडीए को इंडिया गठबंधन कांटे की टक्कर दे रहा है. यूपी में एनडीए 46 और इंडिया गठबंधन 32 सीटों पर आगे है. वाराणसी से पीएम मोदी पीछे हो गए हैं और अजय राय आगे चल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 23 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल में 21 और भाजपा 16 सीटों पर आगे है. दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. छत्तीसढ़ में भाजपा 6 तो कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है. अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. राजस्थान में भाजपा 13 तो कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन 35 सीटों पर आगे है.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रुझानों में टफ फाइट हो रही है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. यूपी में 25 पर एनडीए और 32 पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. बीजेपी की अगुआई में एनडीए पीछे हो गए है. समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन 38 सीटों पर आगे है जबकि एनडीए सिर्फ 25 सीटों पर आगे है. इससे साफ है कि 400 पार का नारा यूपी ने फेल कर दिया है. बीजेपी को बिहार-राजस्थान-यूपी-एमपी-छत्तीसगढ़ और हरियाणा में तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है.
लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव के रुझानों में इंडिया गठबंधन का आंकड़ा भी 200 पार हो गया है. एनडीए अभी 290 सीटों पर आगे है. अभी तक 517 सीटों के रुझान आए हैं. अन्य अभी 20 सीटों पर आगे है. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं, जबकि स्मृति ईरानी पीछे हैं.
लोकसभा चुनाव के रुझानों को देखते ही शेयर बाजार में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है. इस बीच सेंसेक्स 1100 प्वाइंट और निफ्टी करीब 400 गिर गया है.
बिहार में एनडीए 31 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, महाराष्ट्र में एनडीए 25 और इंडिया गठबंधन 20 सीटों पर आगे है. कर्नाटक में एनडीए 20 और इंडिया गठबंधन 8 सीटों पर आगे है. वहीं गुजरात में भाजपा 20 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के विवेक साहू बंटी आगे हैं. गांधीनगर में बीजेपी के अमित शाह 80,800 वोटों से आगे हैं. वडोदरा में भाजपा कैंडिडेट हेमांग जोशी 22952 वोट से आगे हैं. भरूच में भाजपा प्रत्याशी मनसुख वसावा 8600 मत से आगे.
गुजरात की वडोदरा, दाहोद, खेड़ा सीट पर भाजपा उम्मीदवार आगे. शुरुआत में जालंधर में चन्नी को 7666, टीनू को 5283 रिंकू को 4187 कायपी को 1555 और बलविंदर को 1583 मिले हैं. भरतपुर में मतपत्र काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव आगे. MP की देवास, होशंगाबाद सीट से बीजेपी आगे. देहरादून में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह आगे. उधमपुर लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी के डॉ. जितेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं. काजीरंगा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कामाख्या प्रसाद तासा आगे चल रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से पहले राउंड में मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं. अरुणाचल पश्चिम से भाजपा सांसद किरण रिजिजू आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नबाम तुकी पीछे चल रहे हैं. बारामती लोकसभा सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने पोस्टल वोटों में बढ़त बना ली है. पुणे में पहले पोस्टल राउंड में बीजेपी उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने बढ़त बना ली है. मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं. नालंदा में बैलेट पोस्टल की गिनती में जदयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार आगे. पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी के अनिल बलूनी 867 वोट से आगे. मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रानौत 2000 वोटों से आगे. पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर आगे. सुल्तानपुर में बीजेपी की मेनका गांधी आगे.
लोकसभा चुनाव 2024 वोटों की गिनती जारी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी पीछे, मंडी से आगे हुईं कंगना रनौत, अमेठी से स्मृति ईरानी को बढ़त।
पंजाब की लुधियाना सीट पर कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग आगे चल रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी के महेश शर्मा आगे. नागपुर में पोस्टल बैंलेट मतगणना में बीजेपी के नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल, विदिशा, इंदौर, खजुराहो, गुना, रतलाम में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे है. राजकोट लोकसभा सीट पर भाजपा उमीदवार पुरषोत्तम रूपाला 16 हजार मतों से आगे. जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई आगे चल रहे हैं. ओडिशा की 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. अमरेली लोकसभा सीट पर भाजपा के भरत सूतरिया पहले राउंड के बाद आगे चल रहे हैं.
वाराणसी में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी आगे हैं. पूर्णिया सीट से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. गोरखपुर शहर विधानसभा में पहले रुझान में बीजेपी के रवि किशन आगे चल रहे हैं. फतेहपुर में पोस्टल बैलेट में बीजेपी से साध्वी निरंजन ज्योति आगे चल रही हैं. सपा प्रत्यासी नरेश उत्तम पटेल पीछे. इस वक्त एनडीए की डबल सेंचुरी हो गई है. 201 सीट पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 113 सीटों पर आगे है. दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी आगे हैं.
तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर पिछड़ गए हैं. बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर 23 वोटों से आगे हैं. रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे हैं. गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे. अजमेर लोक सभा से बीजेपी के भगीरथ आगे. इस समय एनडीए 150 पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 158 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 91 सीटों पर आगे है.
लोकसभा चुनाव में सबसे पहले खबर यूपी की कैराना सीट से आई है. यहां बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने पोस्टल बैलट की काउंटिंग में बढ़त बना ली है. बैलेट पेपर की काउंटिंग पूरी हो गई है. सपा प्रत्याशी इकरा हसन पीछे चल रही हैं. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव-उपचुनाव के नतीजे भी आने हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव-उपचुनाव के नतीजे भी आने हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
सूरत के बीजेपी समर्थकों ने लड्डू ने बीजेपी का नारा 400 लिखा है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छा रही है।
लोकसभा चुनाव में अब नतीजों का वक्त आ गया है. सुबह 8 बजे मतगणना स्थलों पर स्ट्रॅान्ग रूम खुल गए हैं. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती एक घंटे तक बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे. उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी और जनता का जनादेश सामने आने लगेगा. थोड़ी देर में रुझान आने लगेंगे. शाम तक 18वीं लोकसभा के सदस्यों और नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी.
हमको मिलकर लानी है सच की
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 4, 2024
एक आज़ादी हम सबके हक़ की
सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।
आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और…