Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

आजादी के बाद तीसरी बार लोकसभा स्पीकर का होगा चुनाव, इंडिया ने उतरा अपना प्रत्याशी, क्या है इसका इतिहास?

18वीं लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के नेतृत्व एनडीए और विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने अपना-अपना प्रत्याशी उतार दिया है. दोनों के बीच स्पीकर पद को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पाई. 72 सालों में तीसरी बार लोकसभा स्पीकर को लेकर चुनाव होगा.

आजादी के बाद तीसरी बार लोकसभा स्पीकर का होगा चुनाव, इंडिया ने उतरा अपना प्रत्याशी, क्या है इसका इतिहास?
लोकसभा स्पीकर का होगा चुनाव

दिल्ली ब्यूरो, 18वीं लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के नेतृत्व एनडीए और विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने अपना-अपना प्रत्याशी उतार दिया है. दोनों के बीच स्पीकर पद को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पाई. 72 सालों में तीसरी बार लोकसभा स्पीकर को लेकर चुनाव होगा.

लोकसभा में स्पकीर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष पद के लिए सहमति नहीं बन पाई. विपक्ष की तरफ से नॉमिनेशन के डेडलाइन समय से ठीक पहले कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता सुरेश सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को इंडिया ब्लॉक का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कुछ ही देर बाद के सुरेश ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया. इससे पहले एनडीए की तरफ से बीजेपी सांसद ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया. इससे पहले 1952, 1976 में स्पीकर पद को लेकर चुनाव हो चुके है. 1952 में भी पहले लोकसभा अध्यक्ष के लिए सहमति नहीं बन पाई थी. जिसके बाद जीवी मालवणकर और शंकर शांताराम के बीच चुनावी मुकाबला हुआ था. 1976 में आपातकाल के दौरान भी लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव हुआ था.  उस समय बालीग्राम भगत बनाम जगन्नाथ राव के बीच चुनाव था. उसके बाद अब 2024 में चुनाव होगा.  अब तक पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति से स्पीकर बनता आया है. 

एनडीए ने की आपसी सहमति की कोशिश
 इससे पहले एनडीए ने स्पीकर पद के लिए आपसी सहमति के लिए कोशिश की थी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजस्थान सिंह और सांसदी कार्य मंत्री रिजिजू ने इंडिया गठबंधन के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की और फोन से बातचीत भी की. लेकिन आपसी सहमति नहीं बन सकी. सूत्रों ने बताया कि आपसी सहमति के लिए इंडिया गठबंधन ने एनडीए से डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी. लेकिन इसको लेकर एनडीए गठबंधन तैयार नहीं हुआ और बात बिगड़ गई. 

कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने बताई वजह
इससे पहले राजनाथ सिंह के साथ मीटिंग में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कल आपने कहा था कि हम डिप्टी स्पीकर को लेकर आपको बताएंगे. लेकिन अभी तक आपने बताया नहीं है. दरअसल, स्पीकर के नॉमिनेशन पेपर पर साइन करने के लिए राजनाथ सिंह ने केसी वेणुगोपाल को बुलाया था. डीएमके नेता टीआर बालू भी राजनाथ से मुलाकरात की


विपक्ष ने प्रत्याशी की घोषणा

मंगलवार को इंडिया गठबंधन ने लोकसभा स्पीकर पर स्थिति को साफ करते हुए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी. कांग्रेस नेता के सुरेश के नाम को फाइनल कर दिया. के.सुरेश 8 बार के सांसद हैं. घोषणा के  होने के कुछ देर बाद ही के.सुरेश ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन ने निर्दलीय सांसदों को भी अपने पक्ष लेने की कोशिश शुरू कर दी है. विपक्ष के पास इस वक्त 237 सांसद है. जिसमें तीन निर्दलीय सांसद भी शामिल है. 


इससे पहले ओम बिरला ने स्पीकर पद के लिए नांमाकन किया. उनके साथ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा लोकसभा सेक्रेटरी जनरल रूम में पहुंचे और नॉमिनेशन करवाया. सत्ता पक्ष के पास पूर्ण बहुमत है. एनडीए के पास 292 सांसदों का समर्थन है.