Loksabha Election: मतदान के बाद PM मोदी ने मीडियाकर्मियों को दी सलाह कहा- आपको अधिक पानी पीना चाहिए..
Loksabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से लोकसभा चुनाव 2024 को कवर करते समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी।
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 20204 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार 7 मई 2024 को वोटिंग हो रही है। आपको बता दें कि इस फेज में देश के विभिन्न राज्यों की कुल 94 सीटों पर वोटिंग हो रही है। खास बात ये है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज अपने गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद शहर में जाकर वोटिंग की है। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य को लेकर लोगों से एक खास अपील भी की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
मतदान के बाद PM मोदी ने मीडियाकर्मियों को दी सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से लोकसभा चुनाव 2024 को कवर करते समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग दिन-रात दौड़ भाग कर रहे हैं। आप सभी अपने स्वास्थ्य की भी चिंता करिए। चुनाव के समय में पत्रकार साथियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।मीडिया की कंपीटीशन इतनी है कि आपको समय से आगे दौड़ना पड़ता है। मेरी प्रार्थना है कि आप सही स्वस्थ्य रहें। आपको अधिक पानी पीना चाहिए। यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा और आपको ऊर्जा भी देगा।
पीएम मोदी ने बच्चे को गोद में लिया
पीएम मोदी बूथ पर मौजूद से बातचीत कर रहे थे तो एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए खड़ी थी। मोदी ने बच्चे को गोद में लिया, दुलार किया।