Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Nuh News: 7 जुलाई को होगा कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यक्रम, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह समेत कई विधायक होंगे शामिल

Nuh News: आगामी 7 जुलाई को अनाज मंडी नूंह में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित तमाम कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Nuh News: 7 जुलाई को होगा कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यक्रम, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह समेत कई विधायक होंगे शामिल
7 जुलाई को होगा कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यक्रम

Nuh News: आगामी 7 जुलाई को अनाज मंडी नूंह में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित तमाम कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक को सफल बनाने के लिए गुरुवार को स्थानीय विधायक एवं सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने बस अड्डे के सामने नूंह खंड के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसी संदर्भ में नूंह विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इंडरी खंड के कार्यकर्ताओं की आगामी 30 जून को बैठक ली जाएगी, ताकि आगामी 7 जुलाई को होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जा सके।

ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का प्रयास

कांग्रेस नेता विधायक एवं सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उसी दिन गुरुग्राम में भी जिला स्तरीय बैठक होगी, लेकिन सुबह के वक्त नूंह में होगी और दोपहर बाद गुरुग्राम में बैठक आयोजित की जाएगी। आफताब अहमद ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। इस अल्पमत की सरकार को जल्दी से जल्दी चलता किया जाए, इसलिए प्रदेश भर के सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम हो रहे हैं। कुछ जिलों में कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं और कुछ में आने वाले समय में होंगे। सीनियर कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम आला कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा कांग्रेस की बुधवार को दिल्ली में बैठक ली थी। इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा में प्रदर्शन की जमकर सराहना की गई थी। पार्टी जीरो सीट से 5 सीट तक पहुंच गई और कुछ सीटों पर कम अंतर से हारी जबकि 9 लोकसभा सीटों पर ही कांग्रेस हरियाणा में चुनाव लड़ी थी और कुरुक्षेत्र सीट गठबंधन में आम आदमी पार्टी के खाते में गई थी। आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश की जनता को भी कांग्रेस नेतृत्व ने धन्यवाद दिया है और कांग्रेस नेताओं की भी प्रशंसा की है। आफताब अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी इत्यादि से तंग आकर अपना मत कांग्रेस को दिया है।


विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा देश के उन राज्यों में है, जहां कांग्रेस को वोट प्रतिशत सबसे अधिक मिला है। लिहाजा लोकसभा चुनाव में अगर कोई कोर कसर रह गई है तो उसे पूरा करना है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए सभी कांग्रेस नेता पूरी तरह से एकजुट दिखाई देंगे। आला कमान ने सख्त निर्देश दे दिया है कि सबको एकजुटता के साथ हरियाणा में चुनाव लड़ना है और भाजपा की सरकार को हरियाणा से चलता करना है और पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बनानी है। 

रिपोर्ट- ताहिर हुसैन