Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

टेलीग्राम CEO पावेल डुरोव पर आमने-सामने फ्रांस-UAE, रद्द हुआ राफेल सौदा,जानें मामला

Telegram CEO detained in France: टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को 4 दिनों की हिरासत के बाद फ्रांस पुलिस ने रिहा कर दिया, जबकि UAE ने फ्रांस के साथ राफेल डील को सस्पेंड कर दिया है। पावेल पर टेलीग्राम पर बिना रोकटोक के आपराधिक गतिविधियों चलने देने का आरोप है। 

टेलीग्राम CEO  पावेल डुरोव पर आमने-सामने फ्रांस-UAE, रद्द हुआ राफेल सौदा,जानें मामला

Telegram Ceo Pavel Durov arrest France: टेलीग्राम सीआईओ पावेल डुरोव को कई दिनों तक हिरासत में रखने के बाद फ्रांस पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया है। ये फैसला तब लिया गया जब UAE-फ्रांस की राफेल डील सस्पेंड कर दी गई। बता दें, डुरोव पिछले 4 दिनों से पुलिस कस्टडी में थे,वहीं कोर्ट ने उनकी हिरासत को बढ़ा दिया था। टेलीग्राम फाउंडर पर आरोप है कि टेलीग्राम का यूज क्रिमिनल एक्टिविटीज के लिए किया जा रहा है,और उन्होंने इसे चलने दिया। बता दें, शनिवार को अजरबैजान से फ्रांस पहुंचे डुरोव को एयरपोर्ट पर उनकी महिला मित्र संग गिरफ्तार किया गया था। जिसने दुनियाभर में सुर्खियां बंटोरी थीं। 

ये भी पढ़ें- Telegram CEO की गर्लफ्रेंड ने कर दी बत्ती गुल, अरबों की साइट पर मंडराया बैन का खतरा, भारत सरकार ने लिए ये एक्शन

पावेल डुरोव की गिरफ्तारी पर बोला फ्रांस

वहीं, टेलीग्राम प्रमुख पावेल डुरोव की गिरफ्तारी पर फ्रांस का ऑफिशियल बयान सामने आया है। जहां पेरिस स्थित अभियोजक कार्यालय ने कहा कि डुरोव की कोर्ट ने पुलिस कस्टडी खत्म कर दी है। उन्हें पहली पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जाएगा। उनके एप का इस्तेमाल यौन शोषण, मादक पदार्थों की तस्करी, धोखाधड़ी जैसी क्रिमिनल एक्टविटीज के लिए किया गया और ये जानते हुए भी कंपनी सीईओ ने कोई कदम नहीं उठाया। बता दें, रुस में जन्में पावेल के फ्रांस की भी नागरिकता है। फ्रांस ऑफिशियल्स का आरोप है,जांच के दौरान टेलीग्राम ने कोई सहयोग नहीं किया, यहां तक जांच से जुड़े दस्तावेज भी कंपनी ने साझा करने से मना कर दिया। डुरोव की गिफ्तारी पर फ्रांस में आक्रोश है,कई लोग इसके समर्थन में है तो कई संगठनों ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। 

UAE ने भी दिखाई डुरोव पर सख्ती

बता दें, पावेल डुरोव के पास संयुक्त अरब अमीरात की भी नागरिकता है। वहीं टेलीग्राम का मुख्य ऑफिस दुबई में है। जैसे ही टेलीग्राम सीईओ की गिरफ्तारी की खबर यूएई सरकार को मिली। उन्होंने डुरोव को सहायता देने के लिए फ्रांस सरकार से संपर्क किया। इस मामले में यूएई सरकार ने बयान जारी किया कहा कहा,हम पूरे मामले में नजर बनाये हुए हैं। सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। वहीं अगले दिन खबर आई कि यूएई फ्रांस के साथ होने वाली सभी सैन्य औरत तकनीकी,ऑपरेशन को खत्म करने पर विचार कर रहा है। यहां तक रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि UAE ने फ्रांस के साथ करोड़ों की राफेल डील भी सस्पेंड कर दी है। बता दें, दोनों देशों के बीच ये डील 2021 में हुई थी, जहां UAE 80 राफेल विमान खरीदने वाला था,जो 2027 तक यूएई तक पहुंचने वाले थे।