नूंह में बाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक आफताब अहमद से की मुलाकात, कांग्रेस को समर्थन देने का किया ऐलान
नूंह विधानसभा के रहने वाले बाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक आफताब अहमद के आवास पर पहुंचकर कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया है. वहीं आफताब अहमद ने भी सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया है.
नूंह विधानसभा के रहने वाले बाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक आफताब अहमद के आवास पर पहुंचकर कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया है. वहीं आफताब अहमद ने भी सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया है.
बता दें कि सीएलपी उपनेता कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हम शुक्रगुजार हैं कि नूंह के तमाम बाल्मीकि समाज के लोगों ने मिलकर जो फैसला लिया है कि भारतीय जनता पार्टी के 10 साल के झूठे और उनके जुमले वाले वादों से त्रस्त होकर आज कांग्रेस को समर्थन देने आए हैं. लोगों ने कहा कि कांग्रेस के विकासशील और ऐतिहासिक कदम थे. चाहे रोजगार के लिए, चाहे उनको फ्री में प्लॉट देने की बात थी, चाहे अन्य सुविधाएं देने की बात थी इन्हीं को लेकर फिर से बाल्मीकि समाज ने कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस अपनी नीतियों के तहत पूर्ण सम्मान, पूर्ण विकास और आने वाले समय में इनकी मांगों को पूरा करने का काम करेगी. पहले भी सभी कमजोर वर्गों के लिए कांग्रेस पार्टी ने काम किया है. आफताब अहमद बोले कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मिलकर सभी 36 बिरादरी के समाज को एक मिलाकर सशक्त समाज बनाने का काम करेंगे, जो आने वाले समय में बेहतर प्रदेश और देश का निर्माण कर सके.
रिपोर्ट- ताहिर हुसैन