पीएम मोदी के नाम X पर नया रिकॉर्ड, 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले नेता बने मोदी
एक्स पर विपक्षी नेता राहुल गांधी के 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल के 27.5 मिलियन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन और प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. दरसल पीएम ने एक्स अकाउंट पर 100 मिलियन फॉलोअर्स के आंकड़े को पार कर लिया है. बता दें कि पीएम ऐसा करने वाले दुनिया के पहले नेता बने हैं. वहीं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पीएम मोदी की अच्छी खासी फॉलोइंग है. जबकि इस मामले में दूसरे नेता उनसे काफी पीछे हैं.
ये भी पढ़ें - पीएम मोदी अनंत और राधिका की शादी में की शिरकत
सोशल मीडिया साइट्स पर पीएम की फॉलोइंग
एक्स- 100 मिलियन
इंस्टाग्राम- 91.2 मिलियन
यूट्यूब- 24.9 मिलियन
फेसबुक- 49 मिलियन
वॉट्सऐप- 13 मिलियन
सभी विपक्षी नेता पीएम से काफी दूर
एक्स पर विपक्षी नेता राहुल गांधी के 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल के 27.5 मिलियन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन और प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
तीन साल में बढ़े फॉलोअर्स
बता दें कि फॉलोइंग के मामले में नरेंद्र मोदी ने केवल भारतीय नेताओं से बल्कि विदेशी नेताओं से भी काफी आगे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के वर्तमान में 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले तीन सालों में पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर लगभग 30 मिलियन यूजर्स की बढ़े हैं.