Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

NEET पर सचिन पायलट के बेबाक बोल, कहा युवाओं के नाम पर वोट लिए, अब सिस्टम हो रहा फेल

Sachin Pilot: सचिन पायलट राजस्थान के ही नहीं बल्कि देश के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं, जिनके बोल सटीक और असरदार साबित होते हैं। सचिन पायलट ने देश में भीषण बवाल समेटे नीट के मुद्दे पर मीडिया से बात की। 

NEET पर सचिन पायलट के बेबाक बोल, कहा युवाओं के नाम पर वोट लिए, अब सिस्टम हो रहा फेल
Sachin Pilot

Sachin Pilot: सचिन पायलट राजस्थान के ही नहीं बल्कि देश के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं। जिनके बोल सटीक और असरदार साबित होते हैं। सचिन पायलट ने देश में भीषण बवाल समेटे नीट के मुद्दे पर मीडिया से बात की। उन्होंने सवाल भी उठाया कि 10 साल तक बीजेपी सत्ता में रही, जहां परीक्षा पे चर्चा, चाय पे चर्चा जैसे तमाम स्लोगन दिए। युवाओं के नाम पर वोट लिए, लेकिन एक परीक्षा की विश्वनीयता कायम रखने में केंद्र सरकार नाकाम रही है।

क्या बोले सचिन पायलट?

इसी के साथ ही सचिन पायलट ने कहा,”यह (एनडीए सरकार) एक मिली-जुली सरकार है और किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। जब बीजेपी चुनाव में गई थी तब उनके पास 303 सांसद थे। लगभग 65 सांसद उनके कम हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के तब 54 सांसद थे और आज 102 की संख्या है। हमारा संख्याबल दोगूना हुआ है। हमने जो बात रखी है, जनता के सामने जो मेनिफेस्टो बनाया है। जिन मुद्दों को लेकर हमने चुनाव लड़ने का काम किया उन्हें जनता ने पसंद किया है। भविष्य क्या होगा ये मैं नहीं जानता हूं क्योंकि दो सहयोगियों के साथ उनका (बीजेपी) गठबंधन हुआ है। क्या हालात बनेंगे कहना मुश्किल होगा।”