Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

देश के लिए ऐसा जज्बा देखा है कहीं, 55 डिग्री तापमान के बीच सीमा पर डटे हैं जवान

पूरे उत्तर भारत में सूरज आग उगल रहा है, हर तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है जहां तापमान 50 के पार दर्ज किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ हीटवेव ने भी मुश्किल बढ़ा दी है

देश के लिए ऐसा जज्बा देखा है कहीं, 55 डिग्री तापमान के बीच सीमा पर डटे हैं जवान

पूरे उत्तर भारत में सूरज आग उगल रहा है, हर तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है जहां तापमान 50 के पार दर्ज किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ हीटवेव ने भी मुश्किल बढ़ा दी है जैसलमेर में तापमान 55 डिग्री से ज्यादा है ऐसे में जब सब लोग भयानक गर्मी से बचने के लिए घरों में बैठना चाहते हैं, उन परिस्थितियों में भी देश के जवान देश की रक्षा करने के लिए सरहदों पर खड़े हैं

55 डिग्री के बीच जारी है ड्यूटी

55 डिग्री तापमान में सरहद के रखवाले चौकसी कर रहे हैं, सीमा सुरक्षा बल जवानों के हौसलों के आगे गर्मी के तेवर भी फीके पड़ रहे हैंराजस्थान में सूरज के तीखे तेवर के बीच राजस्थान के कई ज़िलों में रेड अलर्ट जारी हो चुका है गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है ऐसे में जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर इन दिनों गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे है यहां तक की बोनट पर रोटी तक सेक कर जवान गर्मी का अहसास करा चुके हैं।

बीएसएफ के जवान सीमा पर डटे हुए हैं

शहर में पारा जहां 48 डिग्री के पास जा पहुंचा है, वही भारत-पाक सरहद पर 55 डिग्री के पास तापमान पहुंच चुका है भीषण गर्मी के बीच कई सीमा चैकियों पर विजिट करने के दौरान वहां पर आसमान से बरस रही आग के शौलों के बीच BSF जवान पुरुष और महिला दोनों ही फौलादबनकर सरहद की रखवाली कर रहे हैं सुबह के 10:00 बजे के बाद से ही गर्मी का पारा 50, 51,52, 53 और दोपहर 12 के बाद 54 और 55 तक जा पहुंच रहा है

भीषण धूप में 10 मिनट रुक पाना भी मुश्किल

तपिश ऐसी है कि 10 मिनट ठहर जाए तो गर्मी बुरा हाल कर दें,लेकिन हमारे जवान तपती रेत में चहलकदमी करते हुए देश की रक्षा में लगे हुए हैं गर्मी से बचने के लिए जवान सर पर टोपी,साथ में पानी का बोतल,आंखो पर चशेमें लगाये हुए भीषण गर्मी से बचने की कोशिश करते हैं कि सूरज के कहर से कुछ तो राहत मिले सीमा चैकियों पर लगे हुए तापमान यंत्र से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि इस कहर बरपाती गर्मी में जवान कैसे ड्यूटी कर पा रहे होंगे

गर्म रेत पर पापड़ तक सिक रहे हैं

मगर सभी तकलीफों के बावजूद BSF के जवान मुस्तैदी से देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे है वहीं सीमा पर चौकसी के दौरान तापमान इतना बढ़ चुका है कि इस गर्म रेत में पापड़ के साथ ही ऑमलेट और रोटी तक सिक रही है लेकिन बीएसएफ के इन जवानों के जज्बे के आगे गर्मी फीकी नजर आ रही है और इसी कारण BSF को फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस कहा जाता है