Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

स्वाति मालीवाल ने बिभव पर दर्ज कराई एफआईआर, बताया- मेरी शर्ट ऊपर खींची, मैं चीखती रही, वह पेट पर लात मारता रहा

दिल्ली,  आप सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. स्वाति मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करा दिए है. 

स्वाति मालीवाल ने बिभव पर दर्ज कराई एफआईआर, बताया- मेरी शर्ट ऊपर खींची, मैं चीखती रही, वह पेट पर लात मारता रहा

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के पीए बिभव  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शिकायत पत्र में स्वाति ने आरोप लगाया कि केजरीवाल से मिलने पहुंचीं तो उनकी जगह PA बिभव आए. उन्होंने बदसलूकी की, गालियां दीं और मारपीट की.

शिकायत पत्र में स्वाति ने लिखा कि बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया. स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है.

गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल का AIIMS में मेडिकल करवाया.

FIR में स्वाति ने बताई आपबीती 

स्वाति ने बताया कि विभव ने उन्हें 7 से 8 थप्पड़ मारे. मैं चीख रही थी. मैं पूरी तरह शॉक्ड थी. विभव ने मेरी शर्ट खीचीं और शर्ट की बटन खुल गए. मेरा सिर टेबल पर टकराया. मैं लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही. मैं बहुत दर्द में थी. मेरी शर्ट ऊपर आ रही थी. फिर वो मुझे लगातार मारता रहा. मैं बार-बार कह रही थी कि मेरे पीरिड्स चल रहे थे, मुझे छोड़ दो. लेकिन बिभव पूरी ताकत के साथ मुझे मारता रहा. मैं किसी तरह से छूटने में कामयाब रही. फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरा अपना चश्मा उठाया. मैं इस हमले से बहुत सदमे में थी. मैंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी.

CCTV फुटेज खंगालेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस हमले के समय मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की जांच करने और उनके बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के घर जा सकती है. पुलिस उस कंपनी से भी मदद लेगी जिसने केजरीवाल के घर पर CCTV लगाए हैं.