हरियाणा में भीषण गर्मी से हाहाकार, गर्मी से सड़कें ‘सून’…क्या राहत देगा मानसून?
हरियाणा में गर्मी ने लोगों को तबाह कर दिया है. लू चलने से लोग काफी परेशान हो गए हैं. हरियाणा में पिछले 26 दिनों से लू चल रही है. लेकिन अभी राहत की कोई संभावना नहीं दिख रही है. रविवार को फरीदाबाद का तापमान 46.4 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की दस्तक कब होगी.
हरियाणा में भीषण गर्मी का दौर जारी है.. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 6 जिलों अंबाला, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, बचे 16 जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर हैं. गर्मी का आलम यह है कि सूबे के 12 जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार चल रहा है. वहीं, रात का तापमान सामान्य के मुकाबले 9 डिग्री तक ज्यादा रहा. फतेहाबाद में यह सर्वाधिक 34.6 डिग्री और करनाल व यमुनानगर में सबसे कम 28.7 डिग्री दर्ज किया गया.
हरियाणा के 6 जिलों में लू का रेड अलर्ट
- अंबाला
- गुरुग्राम
- नूंह
- पलवल
- फरीदाबाद
- रोहतक
वही राहत की बात यह है कि 18 की रात तक मौसम बदल जाएगा. 19 से 22 तक कुछ इलाकों में प्री - मानसून की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चल सकती है.
कब मेहरबान होंगे इंद्रदेव ?
19 जून की रात से मौसम में हो सकता है बदलाव, 20 जून से बन रहे हैं बारिश के आसार, 20 जून से प्री-मानसून के दस्तक के आसार
धूप की तपिश से हर कोई परेशान है. आसमान में चढ़ते सूरज की आग से लोग झुलस रहे हैं. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त है. हरियाणा सहित अन्य राज्यों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान 45 से 46 डिग्री रिकार्ड किया गया. हरियाणा के कई जिलो में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बदलते मौसम की चपेट मे आने से लोग बीमार हो रहे है. अस्पताल में लगातार दस्त, उल्टी और डिहाइड्रेशन के मरीज पहुंच रहे हैं.
हीटवेव से बचाव के उपाय
- धीरे-धीरे खूब सारा पानी या फलों का रस पिएं
- पंखे या एयर-कंडीशनर से ठंडक पाएं
- त्वचा पर ठंडा पानी छिड़कें या ठंडे पानी से स्नान करें
- बगल, कमर या गर्दन के नीचे ठंडी पट्टी रखकर शरीर का तापमान कम करें
- शरीर में ऐंठन को कम करने के लिए मालिश करें, फिर बर्फ पैक का उपयोग करें
गर्मी ने बिजली की डिमांड बढ़ाई
गर्मी के कारण 7 दिन में बिजली की डिमांड 4.36 करोड़ यूनिट बढ़ी है..पिछले 24 घंटे में बिजली खपत 27.29 करोड़ यूनिट तक पहुंची, जो अब तक का रिकॉर्ड है.. यह पिछले तुलना में 22.53 % ज्यादा साल की है..बिजली की डिमांड लगातार बढ़ने से शहरों में 2 से 4 घंटे तो गांवों में 4 से 8 घंटे तक के बिजली कट लग रहे हैं..साथ ही बिजली न आने से लोगों का हाल-बेहाल है.
भीषण गर्मी से इंसान, पशु और पक्षी सभी परेशान हो रहे हैं. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है. सुबह से ही तेज धूप पड़ती है लगता है झुलस ही जाएंगे. ऐसे में गर्मी से बचना तो विशेष सावधानी बरतें. तेज गर्मी आपको और आपके परिवार को बीमार कर सकती है.