Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

UGC-NET 2024: गड़बड़ी की शिकायत के बाद सरकार ने उठाया बड़ा कदम, परीक्षा की रद्द

UGC-NET 2024 Exams Cancelled: 18 जून 2024 को आयोजित की UGC-NEET 2024 के एग्जाम को सरकार ने रद्द कर दिया है. परीक्षा दोबारा से आयोजित की जाएगी. जिसकी जानकारी अलग-अलग से एनटीए द्वारा शेयर की जाएगी. साथ ही मामले की गहन जांच करने के लिए केस सीबीआई के सौंपा गया है. 

UGC-NET 2024: गड़बड़ी की शिकायत के बाद सरकार ने उठाया बड़ा कदम, परीक्षा की रद्द

एनटीए ने 18 जून 2024 को दो शिफ्ट में UGC-NEET 2024 की परीक्षा अलग-अलग शहरों आयोजित की थी. जिसको शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया है. परीक्षा होने के एक दिन बाद यूजीसी के गृहमंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) की तरफ से कुछ शिकायत मिली थी. जिससे ये पता चलता है कि परीक्षा मे कुछ गड़बड़ हुई थी. जिसके बाद परीक्ष रद्द कर दिया गया है. परीक्षा को पारदर्शी तरीके से दोबारा कराया जाएगा. जिसकी जानकारी एनटीए द्वारा जारी की जाएगी. साथ ही शिकायत जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. 

11 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा

शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि  'परीक्षा का आयोजन नए सिरे से किया जाएगा जिसकी जानकारी अलग से साझा की जाएगी. सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.' आप को बाते दे कि यूजीसी नेट की परीक्षा दो शिफ्ट में देश के 317 शहरों के 1205 सेंटरों में हुई थी. जिसमें 11,21,225 छात्रों ने हिस्सा लिया था. 18 जून को हुई परीक्षा में पहली शिफ्ट सुहब 9.30 से दोपहर 12.30 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बेजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी. एनटीए ने एक ही दिन में सभी 83 विषयों की परीक्षा आयोजित की थी. 

विपक्ष ने सरकार को घेरा

कांग्रेस ने एनडीए सरकार को घेरते हुए कहा कि 'मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. मोदी सरकार- 'पेपर लीक सरकार' बन गई है.' वहीं आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस सरकार से देश के भविष्य को बड़ा नुकसान हो रहा है. देश के करोड़ों छात्र हर रोज निराशा के अंधकार में डूब रहे हैं.'