Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान कल, देश की इन हॉट सीटों पर रहेंगी सबकी नजर

LOK SABHA ELECTION 2024: देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा. 8 राज्य के 49 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें से कई सीटों पर देश के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. आइये जानतें हैं कौन सी वह सीटें जिन पर पूरे देश की निगाहें हैं.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान कल, देश की इन हॉट सीटों पर रहेंगी सबकी नजर

लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. बचे हुए तीन  चरणों में से पांचवें चरण के मतदान 20 मई को होने है. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. रविवार को पोलिंग टीमें बूथों के लिए रवाना हो रही है. शनिवार को पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में रोक लग गई है. इस चरण में देश के आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होना है. इनमें से कई सीटें ऐसी है जिनमें देश के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. इन सभी नेताओं की किस्मत का फैसला सोमवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा. आइए जानतें है उन सीटों के बारे में

रायबरेली सीट

यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें जमी हुई है. रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांंधी चुनाव लड़ रहे है. इस सीट पर पिछले कई सालों से कांग्रेस का कब्जा हैं. पिछले कई दशकों से इस सीट पर गांधी परिवार का ही कैंडिडेट चुनाव लड़ रहा है. पहले इंदिरा गांधी और फिर सोनिया गांधी लंबे समय तक यहां से सांसद रही. अबकि राहुल गांधी को इस सीट से चुनाव मैदान में उतरा गया है.

अमेठी सीट

यूपी की दूसरी हॉट सीट अमेठी की है. जहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में उतरी है. वही कांग्रेस ने यहां से पार्टी के आम कार्यकर्ता किशोरी लाल शर्मा को टिकट दी है. किशोली लाल गांधी परिवार के काफी खास माने जाते है. वैसे तो यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. राहुल लंबे समय से इस सीट से सांसद रहे. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल को चुनाव हराकर इस पर बीजेपी का झंडा लहरा दिया था.    

जम्मू की बारामूला सीट

जम्मू की एक सीट बारामूला में भी सोमवार को मतदान होना है. इस सीट से नेशनल कॉफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे है. इनके विरोध में पीपुल्स कॉफ्रेंस के सज्जाद लोन हैं. उमर की बात करें तो इनकी 3 पीढ़ियां राजनीति में रही हैं. इनके दादा शेख अब्दुल्ला और पिता फारूक अब्दुल्ला राज्य के सीएम रह चुके हैं.

बिहार की सारण सीट

बिहार की सारण सीट भी देश में हॉट सी बनी हुई है. यहां आरजेडी से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. रोहिणी किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है. ये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी है. बीजेपी ने यहां से सांसद राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरा हैं.

लखनऊ लोकसभा सीट

यूपी राजधानी लखनऊ में भी 20 मई को वोटिंग होनी है. यहां से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे. पिछले कई दशकों से राजस्थान सिंह ही लखनऊ से सांसद बन रहे हैं. सपा ने रविदास मल्होत्रा चुनाव मतदान में उतरा है.

इन सीटों पर होगी वोटिंग

  • उत्तर प्रदेश: लखनऊ, मोहनलालगंज, हमीरपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, झांसी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा
  • महाराष्ट्र: धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण.
  • बिहार: सीतामढ़ी, मधुबनीस मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
  • ओडिशा: बरगढ़स सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का.
  • झारखंड: चतरा, कोडरमा और हजारीबाग.
  • पश्चिम बंगाल: बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग.
  • जम्मू-कश्मीर: बारामूला
  • लद्दाख