Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

30 साल बाद, शनिदेव की चाल से बना विशेष योग, अब इन 4 राशि वालों को बनाएंगे धनवान

राशियों का खेल किस्मत बना भी देता है, तो किस्मत बिखेर भी देता है। इसके लिए तरह-तरह के व्रत और उपवास भी लोग करते हैं। तो वहीं, शानिदेव को प्रसन्न रखने की कोशिश करते हैं। क्योंकि कहते हैं कि अगर शानिदेव अपनी कृपा दिखा दें, तो आपके बिगड़े काम भी बन जाते हैं, लेकिन अगर वो रुष्ट हो जाएं और अपनी वक्र दृष्टि डाल दें, तो जिंदगी भी उजाड़ सकते हैं। लेकिन शनिदेव दुर्लभ शश राजयोग और पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, वो कौन सी 4 राशियां हैं, जिनपर शानिदेव मेहरबान होने वाले हैं।

30 साल बाद, शनिदेव की चाल से बना विशेष योग, अब इन 4 राशि वालों को बनाएंगे धनवान
30 साल बाद, शनिदेव की चाल से बना विशेष योग, अब इन 4 राशि वालों को बनाएंगे धनवान

राशियों का खेल किस्मत बना भी देता है, तो किस्मत बिखेर भी देता है। इसके लिए तरह-तरह के व्रत और उपवास भी लोग करते हैं। तो वहीं, शानिदेव को प्रसन्न रखने की कोशिश करते हैं। क्योंकि कहते हैं कि अगर शानिदेव अपनी कृपा दिखा दें, तो आपके बिगड़े काम भी बन जाते हैं, लेकिन अगर वो रुष्ट हो जाएं और अपनी वक्र दृष्टि डाल दें, तो जिंदगी भी उजाड़ सकते हैं।

लेकिन भारत रफ्तार से बात करते हुए एक सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर ने बताया है कि शनि देव रविवार से गुरु के नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में वह कुछ राश‍ियों पर मेहरबान रहेंगे, तो कुछ पर रौद्र रूप के साथ कु-दृष्टि डालेंगे और ऐसा योग 30 साल बाद बन रहा है, जिसमें शनिदेव दुर्लभ शश राजयोग और पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, वो कौन सी 4 राशियां हैं, जिनपर शानिदेव मेहरबान होने वाले हैं।

वृष  

शनि सकारात्मक और दसवें ग्रह में हैं। हर तरफ तरक्की, बेस्ट रिजल्ट देंगे। इसके लिए आप शनि मंदिर में जाकर काले तिल का दान करें।

कर्क

शनि ढैय्या पर आने से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में परेशानी हो सकती है। अष्टम भाव में शनि के प्रवेश होने से अचानक से कर्क राशि वालों को धन लाभ होगा। पारिवारिक जमीन विवाद है, तो वो हल होगा और आर्थिक लाभ होगा। आपको कटोरी में सरसों का तेल लेकर, उसमें अपना चेहरा देखना है। इसके बाद में उस तेल को मंदिर जाकर शनि को चढ़ा दें।

सिंह

सिंह राशि में शनि के सातवें भाव में गोचर करने से व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे। अपने पार्टनर के साथ रिश्तों को संभालें वरना मानसिक परेशानी झेलनी पड़ेगी। जो लोग अविवाहित हैं, उनके विवाह के योग बनेंगे। सिंह राशि वाले लोगों को याद रखना है कि शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभदायक रहेगा।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि कुंडली में चौथे भाव में है। इससे प्रॉपर्टी या वाहन खरीदारी के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है। आप शनिवार के दिन काले उड़द की दाल का दान करें।

कुंभ

कुंभ राशि वालें लोगों के लिए साढ़ेसाती की दशा में शनि तो पहले से आपकी राशि में विराजमान हैं, इसलिए इनकम से ज्यादा खर्च बढेंगे। पार्टनर के साथ बांडिंग बिगड़ सकती है। काम के अवसर बढेंगे। आप मानसिक परेशानी दूर करने के लिए शनिवार के दिन रुद्राभिषेक करें।